योशे लामा की अंग्रेजी में लिखित पुस्तक का विमोचन

कर्सियांग : कर्सियांग के नया बाजार निवासी योशे लामा लिंडब्लोम द्वारा अंग्रेजी भाषा में लिखित द वे वी आर डार्क टेल्स फ्रम द हिमालयाज पुस्तक का विधिवत विमोचन किया गया. इसका विमोचन लेखिका स्वंय ने अपने मकान में आयोजित एक समारोह बीच किया. लेखिका योशे लामा लिंडब्लोम ने बताया कि उन्होंने 2015 के सितंबर महीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 1:01 AM

कर्सियांग : कर्सियांग के नया बाजार निवासी योशे लामा लिंडब्लोम द्वारा अंग्रेजी भाषा में लिखित द वे वी आर डार्क टेल्स फ्रम द हिमालयाज पुस्तक का विधिवत विमोचन किया गया. इसका विमोचन लेखिका स्वंय ने अपने मकान में आयोजित एक समारोह बीच किया. लेखिका योशे लामा लिंडब्लोम ने बताया कि उन्होंने 2015 के सितंबर महीने में इस पुस्तक का आनलाईन के जरिये किंडेल व पेपरबैक में अमेजन डट कम मार्फत कुल 12 कहानियों को समावेश कर विमोचन किया था.

इसको करीब एक वर्ष चलाकर बंद कर दिया. पुस्तक का मूल्य अधिक होने से कई क्षेत्रीय पाठकों को पढ़ने में असुविधा होने की शिकायत मिलती थी. फलस्वरूप दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र सहित सिक्किम आदि के क्षेत्रीय बाजार में पुस्तक के आकार में पाठकों के बीच इस पुस्तक को पहुंचाने का मन बनाकर इसे प्रकाशित किया गया है. पुस्तक को संशोधन कर इसमें कुल 13 कहानियों को समेटने का कार्य किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुस्तक में समाविष्ट की गयी कहानियां दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र,गांतोक,नेपाल व दिल्ली आदि क्षेत्र के सामाजिक विषयों ,बाल श्रमिक, लोगों की राजनैतिक विचारधारा व सोच, व्यवहार आदि पर समावेश किया गया है. उन्होंने बताया कि पुस्तक आकार में इसे प्रकाशित करने का प्रमुख उद्देश्य प्रायः लुप्त होते जा रहे रिडिंग कल्चर को यथावत रखना.

जानकारी अनुसार कर्सियांग निवासी योशे लामा लिंडब्लोम शादी होने के बाद से स्वीडन रहती है, परंतु दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र की मूल निवासी होने के कारण वे अपनी संस्कार व संस्कृति को ध्यान में रखते हुए इस पहाड़ी क्षेत्र पर आधारित विविध कहानियां लिखने में सदैव व्यस्त रहती है.

Next Article

Exit mobile version