मालदा : चार जून की रात मालदा अदालत के लॉ-क्लर्क विजय बसाक की हत्या मामले में पुलिस ने उनके ही साथी दीपक मंडल को गिरफ्तार किया. खून होने से पहले शाम से ही वह रात तक विजय बसाक के साथ ही था.
इस मामले में पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार किया. दीपक ही विजय बसाक को लेकर एयरपोर्ट मैदान में ले गया था.
वहां पहले ही दो से तीन लोग इनका इंतजार कर रहे थे. वहीं पर हसुआ से गला काट कर विजय की हत्या कर दी गयी थी. दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस जल्द ही बाकी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.