मेयर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
* स्थगित बैठक में फिर अनुपस्थित रहे वाम व कांग्रेस पार्षद* मैं अपने वकील से राय लूंगी : मेयरसिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बैठक में विपक्ष के स्थान पर सत्ता पक्षा शामिल न हो. पिछले चार बैठकों में नांटू पाल के चेयरमैन का हवाला देकर […]
* स्थगित बैठक में फिर अनुपस्थित रहे वाम व कांग्रेस पार्षद
* मैं अपने वकील से राय लूंगी : मेयर
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बैठक में विपक्ष के स्थान पर सत्ता पक्षा शामिल न हो. पिछले चार बैठकों में नांटू पाल के चेयरमैन का हवाला देकर कांग्रेस और वाममोरचा शामिल नहीं हो रहे है. लेकिन इसी चेयरमैन की अध्यक्षता में बजट सत्र बुलाया गया था और कांग्रेस शामिल हुई थी.
शनिवार को निगम के चेयरमैन नांटू पाल ने बैठक बुलायी, जिसमें तृणमूल के 12 पार्षद उपस्थित थे. तृणमूल पार्षद जयदीप नंदी ने 31 मई को ही मेयर गंगोत्री दत्ता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही थी.
बैठक होने से पूर्व मेयर को चेयरमैन ने बताया दिया था कि इस बार बैठक में आपका होना जरूरी है, कारण आपके खिलाफ एक पार्षद निंदा प्रस्ताव ला रहे है. इसके बावजूद मेयर और उनके पार्षद बैठक में अनुपस्थित रहे. आज बिना मेयर के बैठक शुरू हुई, जिसमें जयदीप नंदी ने मेयर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा और 12 तृणमूल पार्षदों ने उसपर अपनी सहमति जतायी.
चेयरमैन ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति भी दे दी. चेयरमैन नांटू पाल ने कहा कि इस नोटिंग पर विचार करने के लिए मैंने प्रस्ताव को पश्चिम बंगाल नगर निगम मामला विभाग को यह भेज दिया है. दूसरी ओर मेयर गंगोत्री दत्ता ने कहा कि बिना मोशन के निंदा प्रस्ताव कैसे पारित किया जा सकता है? मैं इसके लिए अपने वकील से बात करूंगी.