मालदा : मालदा की सांसद मौसम नूर ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के अपहरण करने व उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिला परिषद के लिए नामांकन के समय वह मौजूद थीं.
इस अवसर पर उन्होंने तृणमूल पर आतंक फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस व माकपा गोपनीय रूप से मिल कर कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरी है. विभिन्न इलाकों में कांग्रेसी उम्मीदवारों पर हमले किये जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक व डीएम को इसकी जानकारी दी गयी है. लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हो रहा है.
दूसरी ओर जिले से मंत्री सावित्री मित्र ने सांसद के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग तृणमूल के साथ जुड़ रहे हैं, इससे कांग्रेस चिंता में पड़ गयी है. कांग्रेस तो यहां उम्मीदवार तक नहीं खोज पा रही है. इसलिए ये लोग अनाप-शनाप बक रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के खिलाफ कांग्रेस व माकपा एक साथ मिल कर कुप्रचार कर रही है.