बैंक कर्मचारी से लूटपाट के लिए दागी गोली, बची जान
ग्रामीणों के प्रतिरोध के बाद पांच लाख रुपये से भरे बैग को छोड़कर भागे चार बाइक सवार लुटेरे मालदा : एक सरकारी बैंक कर्मचारी की दिलेरी और स्थानीय ग्रामीणों के सशस्त्र प्रतिरोध के चलते लुटेरे पांच लाख रुपये नहीं ले जा सके. वहीं, लुटेरों की फायरिंग का निशाना चूक जाने से बैंक कर्मचारी शुकदेव दास […]
ग्रामीणों के प्रतिरोध के बाद पांच लाख रुपये से भरे बैग को छोड़कर भागे चार बाइक सवार लुटेरे
मालदा : एक सरकारी बैंक कर्मचारी की दिलेरी और स्थानीय ग्रामीणों के सशस्त्र प्रतिरोध के चलते लुटेरे पांच लाख रुपये नहीं ले जा सके. वहीं, लुटेरों की फायरिंग का निशाना चूक जाने से बैंक कर्मचारी शुकदेव दास बाल बाल बच गये. वरना कुछ भी हो सकता था. शुक्रवार की अहले सुबह यह वारदात हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत तुलसीहाटा ग्राम पंचायत के खोशालपुर इलाके की राज्य सड़क पर हुई.
जानकारी मिलने पर हरिश्चंद्रपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस इलाके में सीसीटीवी कैमरे की तलाश में है ताकि घटना के ठोस साक्ष्य को हासिल किया जा सके. वहीं, लुटेरों की तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्र के अनुसार तुलसीहाटा के एक सरकारी बैंक से शुकदेव दास पांच लाख रुपये लेकर कपाईचंडी गांव के ग्राहक सेवा केंद्र की ओर रुपये का बैग लेकर जा रहे थे.
खोशालपुर इलाके में राज्य सड़क के बगल के कस्तुरिया गांव के निकट दो मोटरबाइक पर चार समाज विरोधियों ने बैंक कर्मचारी की राह रोकी जिसमें उनकी मंशा रुपये से भरा बैग छीनना था. लेकिन शुकदेव दास ने दिलेरी दिखाते हुए वहां से मोटरबाइक लेकर भागे जिसके बाद लुटेरों ने उन पर गोली दागी. हालांकि गोली निशाना चूक जाने से उन्हें नहीं लगी और वे बच गये. इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर गांव वाले निकल आये और शुकदेव के अनुरोध पर उन्होंने लाठी और बांस लेकर बदमाशों का पीछा किया.
उसके बाद बदमाश वहां से रुपये का बैग छोड़कर भाग गये. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने गोली दागी थी लेकिन बैंक कर्मचारी बच गये. शुकदेव दास ने बताया कि वे वर्ष 2012 से बैंक में काम कर रहे हैं. हर रोज की तरह वह बैंक से रुपये लेकर कपाईचंडी जा रहे थे. चारों लुटेरे चेहरा ढके हुए थे और हेलमेट पहने हुए थे.
किस्मत से उनकी जान बच गयी.स्थानीय एक निवासी राहानुल हक ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में पुलिस की नियमित गश्त जरूरी है. लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिये. वहीं, चांचल के एसडीपीओ संजल कांति विश्वास ने बताया कि पुलिस पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है. लुटेरों की तलाश चल रही है.