profilePicture

भाजपा कार्यकर्ता के घर पर खड़ी गाड़ी समेत दो गाड़ी में तोड़फोड़

नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 2:38 AM

नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

सीसीटीवी फुटेज देखकर चल रही है छानबीन
दिनहाटा : पेशे से शिक्षक भाजपा कार्यकर्ता के घर के सामने खड़ी उनकी गाड़ी व एक अन्य गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि रात के अंधेर में दिनहाटा के 7 नंबर वार्ड के बोर्डिंग पाड़ा इलाके में दो गाड़ियों में बदमाशों ने तोड़फोड़ किया है. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल आश्रित गुंडों ने घटना को अंजाम दिया है. जैसे जैसे नगरपालिका चुनाव करीब आता जा रहा है तृणमूल आतंक कायम करने का काम जोरदार कर रही है.
एक के बाद एक चोरी की घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता के गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना तृणमूल आश्रितों द्वारा किये जाने का आरोप भाजपा ने लगाया है. वहीं तृणमूल की ओर से घटना को सिरे से खारिज कर दिया है. तृणमूल का आरोप है कि भजपा के अंदरूनी विवाद के कारण इलाके का माहौल खराब हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दिनहाटा उकड़ाबाड़ी हाईस्कूल के शिक्षक भाजपा कार्यकर्ता अमित दास के घर के सामने खड़ी गाड़ी पर तोड़फोड़ कर भाग निकले. वहीं घर के विपरीत में खड़ी एक और गाड़ी में तोड़फोड़ किया गया है. जब आवाज से परिवारवालों की नींद खुली तो बदमाश भाग चुके थे.
सीसीटीवी कैमरे में तमाम बाकया कैद हो चुका है. सीसीटीवी में देखा गया कि देर रात बाइक पर सवार कुछ लोग चेहरे पर कपड़ा बांधकर गाड़ी पर हमला किया. लेकिन चेहरे ढके होने के कारण आरोपियों को पहचाना नहीं जा सका है. भाजपा जिला सचिव सुदेव कर्मकार सहित स्थानीय नेताओं ने घटना के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मामले को लेकर आन्दोलन की चेतावनी दी है.
मामले को लेकर दिनहाटा शहर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस नेता असीम नंदी ने कहा कि रात के अंधेरे में बदमाशों ने तोड़फोड़ किया है. यह उचित नहीं है. घटना से तृणमूल का कोई संबंध नहीं है. दिनहाटा एसडीपीओ मानवेंद्र दास एवं आईसी संजय दत्त ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version