रणजी ट्रॉफी में तेज गेंजबाज के रूप में बीरभूम के गुलाम मुस्तफा ने बनायी जगह

पानागढ़ : इस बार बंगाल सीनियर क्रिकेट टीम से तेज गेंदबाज के रूप में बीरभूम जिले के रामपुरहाट के युवक गुलाम मुश्तफ़ा को रणजी ट्रॉफी में खेलने का अवसर मिला है. बंगाल के रणजी ट्रॉफी के 15 खिलाड़ियों में गुलाम मुस्तफा भी शामिल है. गुलाम मुस्तफा के इस सफलता पर बीरभूम जिले के लोगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 1:07 AM

पानागढ़ : इस बार बंगाल सीनियर क्रिकेट टीम से तेज गेंदबाज के रूप में बीरभूम जिले के रामपुरहाट के युवक गुलाम मुश्तफ़ा को रणजी ट्रॉफी में खेलने का अवसर मिला है. बंगाल के रणजी ट्रॉफी के 15 खिलाड़ियों में गुलाम मुस्तफा भी शामिल है. गुलाम मुस्तफा के इस सफलता पर बीरभूम जिले के लोगों में खुशी देखी जा रही है. बताया जाता है कि गुलाम मुस्तफा जिले के रामपुरहाट पौरसभा के 10 नंबर वार्ड के रहने वाले हैं. पिता फिरोज आलम चिकित्सक हैं. बचपन से ही गुलाम मुस्तफा को क्रिकेट के प्रति काफी लगाव था.

कई वर्षों से गुलाम मुस्तफा रामपुरहाट अनुमंडल क्रीड़ा संस्था के मैदान में ही खेलता रहा है. गुलाम मुस्तफा ने बताया कि रामपुरहाट के ही जितेंद्रलाल विद्या भवन स्कूल से वह दसवीं कक्षा गत वर्ष उत्तीर्ण हुआ. बताया जाता है कि गुलाम मुस्तफा जिला तथा राज्य स्तर के कई क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी सफलता अर्जित की है.
25 नवंबर से शुरू हुए कूचबिहार ट्रॉफी में बंगाल अंडर 19 टीम से प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर गुलाम मुस्तफा को मिला था. बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश ,मध्य प्रदेश, राजस्थान कल्याणी टीम से खेलते हुए गुलाम मुस्तफा ने 32 विकेट चटकाये थे. सबसे ज्यादा विकेट लेने का खिताब गुलाम मुस्तफा को प्रदान किया गया. इसके बाद ही बंगाल रणजी ट्रॉफी के कर्ताओं की नजर गुलाम मुस्तफा पर पड़ी.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टीम के अधिकारियों का कहना है कि जब यह लोग रामपुरहाट प्रशिक्षण हेतु जाते थे, तभी गुलाम मुस्तफा के खेल को देखकर अचंभित थे. गुलाम मुस्तफा के पेस बोल करने का स्टाइल काफी यूनिक है. रामपुरहाट से ही गुलाम मुस्तफा पर उनकी नजर थी. गत सप्ताह ही गुलाम मुस्तफा को बंगाल रणजी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एक पत्र मिला.
उनका सिलेक्शन इस टीम में हुआ है. इसी सप्ताह नागपुर में हुए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टीम में अन्य खिलाड़ियों में उनका भी नाम सिलेक्शन किया गया है . इस खबर के बाद से ही गुलाम मुस्तफा के परिवार में खुशी की लहर है. वहीं, बीरभूम जिले का गौरव तथा मान बढ़ा है.

Next Article

Exit mobile version