सिलीगुड़ी नगर निगम में नहीं लागू होगा एनपीआर : मेयर

प्रेस कांफ्रेंस कर अशोक भट्टाचार्य ने दी जानकारी सिलीगुड़ी : राज्य सरकार के बाद अब सिलीगुड़ी नगर निगम का माकपा बोर्ड नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ आंदोलन के मूड में दिख रहा है. मेयर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम में केंद्र सरकार के एनपीआर को लागू नहीं किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 1:56 AM

प्रेस कांफ्रेंस कर अशोक भट्टाचार्य ने दी जानकारी

सिलीगुड़ी : राज्य सरकार के बाद अब सिलीगुड़ी नगर निगम का माकपा बोर्ड नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ आंदोलन के मूड में दिख रहा है. मेयर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम में केंद्र सरकार के एनपीआर को लागू नहीं किया जायेगा.
सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के कॉफ्रेंस हॉल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सभी नगर निगम तथा नगरपालिकाओं में एनपीआर को लागू करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि किसी भी सुरत में इस कानून को सिलीगुड़ी नगर निगम में लागू नहीं किया जायेगा. इसे लेकर उन लोगों ने आपस में बातचीत करने के साथ राज्य सरकार को भी मामले की जानकारी दे दी है. उन्होंने बताया कि एनपीआर एनआरसी तथा सीएए के साथ किसी ना किसी रूप से जुड़ा हुआ है. जिस वजह से ही वे इसका विरोध कर रहे हैं.
मेयर ने बताया कि जनगणना के काम को लेकर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. इसके अलावे जनगणना के लिए नगर निगम की अपनी अलग टीम भी है. जो लगातार इस ओर काम कर रही है. लेकिन वे किसी भी हाल में एनपीआर का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो माकपा इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.

Next Article

Exit mobile version