तृणमूल में गुट संघर्ष तेज
सिलीगुड़ी: पूरे राज्य के साथ ही सिलीगुड़ी में भी तृणमूल कांग्रेस में बर्चस्व की लड़ाई का मामला सामने आया है. इसको लेकर गुटीय संघर्ष की घटना भी घटने लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 36 के काउंसिलर तथा तृणमूल कांग्रेस नेता रंजनशील शर्मा की एक तृणमूल समर्थक ने पिटायी कर […]
सिलीगुड़ी: पूरे राज्य के साथ ही सिलीगुड़ी में भी तृणमूल कांग्रेस में बर्चस्व की लड़ाई का मामला सामने आया है. इसको लेकर गुटीय संघर्ष की घटना भी घटने लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 36 के काउंसिलर तथा तृणमूल कांग्रेस नेता रंजनशील शर्मा की एक तृणमूल समर्थक ने पिटायी कर दी है. यह घटना बुधवार की रात करीब 10.30 बजे डाबग्राम के निकट स्थित इनके घर के पास घटी है.
उन्होंने इस मामले को लेकर अपने पड़ोसी गोविंद सरकार के विरूद्ध थाने में मामला दर्ज करा दिया है. मार-पीट की इस घटना के बाद रंजनशील शर्मा सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती हो गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. रंजनशील शर्मा ने इस मामले में जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव कृष्ण चन्द्र पाल को अपने लपेटे में ले लिया है. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कृष्ण चन्द्र पाल के इशारे पर ही उनके साथ मार-पीट की यह घटना घटी है. इधर, स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद सरकार सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस के दबंग कार्यकर्ताओं में सुमार है. उनके ऊपर जमीन के कारोबार में हेरा-फेरी के भी आरोप लगते रहे हैं. रंजनशील शर्मा और गोविंद सरकार आपस में पड़ोसी भी हैं. कहा यह जा रहा है कि रंजनशील शर्मा के साथ काफी दिनों से गोविंद सरकार की नहीं बन रही थी. खासकर जमीन खरीद-बिक्री के मामले में वह बाधक बन गये थे.
संभवत: इसी वजह से उन पर यह हमला हुआ है. श्री शर्मा ने भी संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह माना कि उन पर हमला करने का आरोपी तृणमूल का कार्यकर्ता है और संभवत: उसके कार्यकलापों के विरोध के कारण ही उन पर यह हमला हुआ है. इस बीच, इस पूरे मामले की जानकारी उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को दे दी गई है. वह दोनों ही पक्षों के बीच बीच-बचाव में लग गये हैं. इस बीच,रंजनशील शर्मा के समर्थकों ने इस हमले के विरोध में आज इस्टर्न बायपास में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.इनलोगों ने कृष्ण चंद्र पाल का पुतला भी फूंका.
क्या कहते हैं अधिकारी
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी भोलानाथ पांडे ने कहा है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.वह अभी अपने घर से फरार है.उसकी तलाशी में पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर रही है और शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.उन्होंने आगे कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.