भाजपा उपप्रधान व सरकारी कर्मचारी के बीच मारपीट
जख्मी कर्मचारी ने मालदा मेडिकल कॉलेज में कराया इलाज थाना व बीडीओ कार्यालय में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी शिकायत मालदा : पंचायत कार्यालय के सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप भाजपा संचालित उपप्रधान पर लगा है. मंगलवार देर रात घटना मालदा के इंगलिशबाजार ब्लॉक के अमृति ग्राम पंचायत में हुई है. जख्मी कर्मचारी […]
जख्मी कर्मचारी ने मालदा मेडिकल कॉलेज में कराया इलाज
थाना व बीडीओ कार्यालय में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी शिकायत
मालदा : पंचायत कार्यालय के सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप भाजपा संचालित उपप्रधान पर लगा है. मंगलवार देर रात घटना मालदा के इंगलिशबाजार ब्लॉक के अमृति ग्राम पंचायत में हुई है. जख्मी कर्मचारी को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित कर्मचारी ने बीडीओ के पास मामले की शिकायत दर्ज करवायी है.
जानकारी मिली है कि जख्मी कर्मचारी का नाम सजल मंडल है. वह अमृति ग्राम पंचायत के ग्रामीण रोजगार सहायक पद पर कार्यरत हैं. अमृति ग्राम पंचायत के जीआरएस सजल मंडल ने बताया कि मनरेगा योजना में गड़बड़ी हुई है. इस गलत बिल पर उसे हस्ताक्षर करने के लिए उपप्रधान बिप्लव मंडल दबाव डाल रहे थे.
लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. इसलिए उनके साथ मारपीट की गयी. यहीं तक की आग्नेयास्त्र दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गयी. घटना पर अन्य कर्मचारियों को नजर पड़ी तो उनलोगों ने सजल मंडल को बचाया व मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. मामले की शिकायत इंगलिशबाजार बीडीओ के पास दर्ज करवायी गयी है.
बीडीओ गौगत चौधरी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी से मारपीट की शिकायत मिली है. मामले की छानबीन के बाद जरुरी कार्रवायी की जायेगी. वहीं आरोपी उपप्रधान बिप्लव मंडल का आरोप है कि ग्रामीण रोजगार सहायक सजल मंडल सरकारी फाइलों को छुपाने की कोशिश में लगे थे.
घटना का विरोध करने पर वह उपप्रधान से मारपीट करने लगे. उसने उपप्रधान को गला दबाकर मारने की कोशिश की. उनके चिल्लाने से अन्य लोग वहां पहुंचकर उन्हें हटाया. उपप्रधान ने घटना के पीछे सत्ताधारी पार्टी की मदद का आरोप लगाया है. इंगलिशबाजार ब्लॉक में एक ही भाजपा समर्थित ग्राम पंचायत है. उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवायी गयी है.