तीन महीने से 10 रुपये का सिक्का गले में फंसा रहा
रायगंज मेडिकल कॉलेज में हुआ सफल ऑपरेशन रायगंज : करणदिघी के एक बच्चे की स्वासनली में पिछले तीन महीने से 10 रुपये का सिक्का फंसा हुआ था. हालांकि परिवारवालों को इसकी भनक तक नहीं थी. बीते कई महीने से बच्चे के सर्दि-खांसी का इलाज चल रहा था. लेकिन बीमारी ठीक नहीं होने के कारण विशेषज्ञों […]
रायगंज मेडिकल कॉलेज में हुआ सफल ऑपरेशन
रायगंज : करणदिघी के एक बच्चे की स्वासनली में पिछले तीन महीने से 10 रुपये का सिक्का फंसा हुआ था. हालांकि परिवारवालों को इसकी भनक तक नहीं थी. बीते कई महीने से बच्चे के सर्दि-खांसी का इलाज चल रहा था. लेकिन बीमारी ठीक नहीं होने के कारण विशेषज्ञों को शक हुआ. उनकी सलाह से गले का एक्सरे किया गया.
गले में फंसा सिक्का एक्सरे में साफ दिख गया. आखिरकार बुधवार रात रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ईएनटी सर्जन डॉ. शीर्षक दत्त ने बच्चे का सफल ऑपरेशन कर सिक्का निकाला.
रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल अधीक्षक प्रियंकर राय ने कहा कि 8 साल के बच्चे के स्वासनली से सिक्का निकाला गया है. फिलहाल वह स्वस्थ्य है. पेशे से किसान बच्चे के पिता यूसुफ अली ने बताया कि बच्चे ने कब सिक्का निगला किसी को पता नहीं चल पाया. एक्सरे रिपोर्ट में देखा गया कि गले में सिक्का फंसा है.
डॉक्टरों की सलाह पर बुधवार दोपहर को बच्चे को भर्ती करवाया गया. रात को ऑपरेशन कर सिक्का निकाला गया. गले में सिक्का फंसे होने के बावजूद बच्चा कैसे स्वाभाविक था इसपर चिकित्सकों ने आश्चर्य जताया है. मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग के विभागीय प्रधान विमल कुमार मंडल ने कहा कि बच्चा फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ है.