जलपाईगुड़ी भी पहुंची कोरोना वायरस की बेचैनी

जलपाईगुड़ी : जनलोकतांत्रिक चीन में कॉरोनी वायरस के प्रकोप से सैकड़ों लोगों की जान चली जाने के बाद पूरी दुनिया का ध्यान चीन पर है. वहीं, चीन के पड़ोस में स्थित ताइवान में अध्ययनरत एक छात्रा के पिता जलपाईगुड़ी के अधिवक्ता हैं. गौतम पाल और उनकी पत्नी जयश्री पाल अपनी बेटी एनेता पाल के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 2:09 AM

जलपाईगुड़ी : जनलोकतांत्रिक चीन में कॉरोनी वायरस के प्रकोप से सैकड़ों लोगों की जान चली जाने के बाद पूरी दुनिया का ध्यान चीन पर है. वहीं, चीन के पड़ोस में स्थित ताइवान में अध्ययनरत एक छात्रा के पिता जलपाईगुड़ी के अधिवक्ता हैं. गौतम पाल और उनकी पत्नी जयश्री पाल अपनी बेटी एनेता पाल के लिये बेहद चिंतित हैं. एनेता ताइवान में पर्यावरण इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. रायकतपाड़ा के निवासी वकील गौतम पाल ने उनकी बेटी समेत बंगाल के छात्र छात्राओं को ताइवान से लाने की त्वरित व्यवस्था के लिये सांसद जयंत राय को पत्र दिया है.

गौतम पाल ने जलपाईगुड़ी से भाजपा के सांसद जयंत पाल को पत्र देकर यह अनुरोध किया है. फिलहाल अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद जयंत राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं एवं मंत्रियों से संपर्क करने का प्रयास शुरु कर दिया है. उल्लेखनीय है कि एनेता पाल ताइवान के मिंग ची विश्वविद्यालय में पिछले डेढ़ साल से पढ़ाई कर रही हैं.
सोमवार से उनका विश्वविद्यालय खुल रहा है. माता पिता उससे पहले ही अपनी बेटी को अपने घर बुला लेना चाहते हैं. उधर, सांसद जयंत राय ने दूरभाष पर बताया कि वे फिलहाल दिल्ली में हैं. आज सुबह ही गौतम पाल ने उन्हें इसकी जानकारी दी है. वे इस बारे में केंद्र सरकार से बात करेंगे. एनेता की मां जयश्री पाल ने बताया कि हम लोग बेटी के लिये बेहद चिंतित हैं. वे जल्द से जल्द उसे अपने घर में देखना चाहते हैं. उनके पति ने सांसद को इस संबंध में पत्र देकर मदद के लिये अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version