जलाशयों को पाटकर बन रहीं बहुमंजिली अवैध इमारतें
आरोप : प्रशासन की ढिलाई के चलते भू-माफिया कर रहे अवैध निर्माण मालदा : शहर के इंगलिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र के मालंचपल्ली इलाके में भू-माफिया गिरोह के लोग जलाशयों की अवैध रुप से भराई कर उस पर बहुमंजिली इमारतें बना रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों और जागरुक तबके में तीव्र असंतोष है. आरोप है कि प्रशासन […]
आरोप : प्रशासन की ढिलाई के चलते भू-माफिया कर रहे अवैध निर्माण
मालदा : शहर के इंगलिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र के मालंचपल्ली इलाके में भू-माफिया गिरोह के लोग जलाशयों की अवैध रुप से भराई कर उस पर बहुमंजिली इमारतें बना रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों और जागरुक तबके में तीव्र असंतोष है.
आरोप है कि प्रशासन की नाक के नीचे ये अवैध निर्माण किये जा रहे हैं. इसके लिये प्रशासनिक उपेक्षा और ढिलाई को जिम्मेदार माना जा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बार बार प्रशासनिक अधिकारियों को इस तरह के अवैध निर्माण को बंद करने के लिये चेतावनी देती हैं. लेकिन इसका कोई ठोस असर जमीन पर होता नहीं दिख रहा है.
वहीं, भूमि व भूमि राजस्व विभाग से संबद्ध अतिरिक्त जिलाधिकारी पालदेन शेरपा ने बताया है कि अवैध भराई के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कई मामलों में मिट्टी वाले वाहन को जब्त कर केस दर्ज किये गये हैं. जो लोग इस तरह के गैरकानूनी क्रियाकलापों में संलिप्त हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीच बीच में मिट्टी लदे ट्रैक्टर को रोककर मालिक पर मामूली जुर्माना कर छोड़ दिया जाता है. उसके बावजूद भूमाफिया की गतिविधियां जारी हैं. इसको लेकर शहर के पर्यावरण प्रेमियों और विभिन्न खमों में असंतोष है. उल्लेखनीय है कि इंगलिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र के तीन नंबर वार्ड के मालंचपल्ली इलाके में मालंचपल्ली इलाका स्थित है. वहां फिलहाल बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी हो गयी हैं. वार्ड के आखिरी छोर में दलदली इलाका है. शहर का बरसाती पानी इसी इलाके में बहकर आता है. लेकिन अगर यह दलदली इलाका भर जाता है तो इलाके में जल जमाव का संकट खड़ा हो जायेगा.
मालदा परिवेश बचाओ समिति के सचिव पार्थ साहा ने बताया कि इस तरह के क्रियाकलापों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. प्रशासन ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है यह समझ से परे है. उन्होंने इन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. ऐसा नहीं होता है तो शहर का प्राकृतिक मानचित्र पूरी तरह बदल जायेगा. इस मनमानी के खिलाफ आंदोलन भी किया जा सकता है.
इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन और विधायक नीहार घोष ने बताया कि मालंचपल्ली इलाके में अवैध रुप से जमीन की भराई की शिकायत मिलते ही जरूरी कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन के साथ जल्द बैठक की जायेगी.