25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत चाय बागान श्रमिकों के नकली हस्ताक्षर से निकाले 30 लाख रुपये

कालचीनी : चाय बागान के मृत श्रमिकों के नकली हस्ताक्षर से लगभग 30 लाख रुपये बैंक से निकालने के आरोप में पुलिस ने एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के साथ तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के प्रबंधक ने […]

कालचीनी : चाय बागान के मृत श्रमिकों के नकली हस्ताक्षर से लगभग 30 लाख रुपये बैंक से निकालने के आरोप में पुलिस ने एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के साथ तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के प्रबंधक ने 20 दिसंबर 2019 को कालचीनी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत के आधार पर कालचीनी थाना पुलिस द्वारा अभियान चलाकर चाय बागान के मृत श्रमिकों के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकालने के आरोप में हैमिल्टनगंज एसबीआइ शाखा के पूर्व कैशियर घनश्याम गुरुंग को गिरफ्तार किया गया. यह कर्मचारी दिसंबर में रिटायर हो गया था. पुलिस की छानबीन के बाद इस गिरोह में शामिल शंभू चौधरी, समीर मिर्धा एवं रतन मिंज नाम के तीन एजेंटों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
आरोप है कि इन चारों ने चाय बागान के मृत श्रमिकों के हस्ताक्षर का नकल कर लगभग 30 लाख रुपये निकाल लिये. चारों आरोपियों को शनिवार को अलीपुरदुआर जिला अदालत में पेश किया गया. उल्लेखनीय है कि डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में मृतक चाय श्रमिकों के बैंक अकाउंट से नकली हस्ताक्षर कर पैसा निकालने वाला गिरोह सक्रिय है.
इस संबंध में कालचीनी थाना प्रभारी अभिषेक भट्टाचार्य ने बताया कि मृत चाय श्रमिकों के बैंक खाते से नकली हस्ताक्षर कर पैसे निकालने को लेकर हमें बैंक प्रबंधन से जैसी शिकायत मिली, उसी आधार पर अभियान चलाकर इस गिरोह में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गत 31 दिसंबर को बैंक से रिटायर हुआ एक शख्स शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें