15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस तराई शक्ति का समर नगर में मेगा कैंप आयोजित

सिलीगुड़ी : लायंस की महिला विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति के बैनर तले शहर के चंपासारी इलाके से सटे समरनगर में 5-इन-1 मेगा कैम्प आयोजित किया गया. स्थानीय सेवन स्टार क्लब कैंपस में आयोजित इस कैंप के जरिये जहां लोगों का स्वास्थ्य जांच के साथ रक्तदान शिविर लगाया गया. वहीं क्लब की अति […]

सिलीगुड़ी : लायंस की महिला विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति के बैनर तले शहर के चंपासारी इलाके से सटे समरनगर में 5-इन-1 मेगा कैम्प आयोजित किया गया. स्थानीय सेवन स्टार क्लब कैंपस में आयोजित इस कैंप के जरिये जहां लोगों का स्वास्थ्य जांच के साथ रक्तदान शिविर लगाया गया. वहीं क्लब की अति महत्त्वाकांक्षी परियोजना ‘अन्नपूर्णा रसोई’ के जरिये सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया.

इस मेगा कैम्प का शुभारंभ लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) संजय अग्रवाल, फर्स्ट लेडी लायन बबिता अग्रवाल, पीडीजी श्रवण चौधरी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार, वीडीजी-2 शंकर दास व सेवन स्टार क्लब के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया.
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) भारती बिहानी ने बताया कि तराई ब्लड बैंक के विशेषज्ञ टीम के सहयोग से कुल 65 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ. लायंस ग्रेटर आइ हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों के सहयोग से कुल 110 लोगों के आंखों की जांच की गयी. इनमें 15 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया.
साथ ही 98 लोगों की डायबीटीज जांच और 31 लोगों के दांत संबंधी रोगों की भी जांच हुई. इसके अलावा कैंसर विशेषज्ञों ने स्थानीय लोगों को कैंसर के लक्षण और प्रारंभिक स्टेज में ही बचाव करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया. इस मौके पर तराई शक्ति के पवन अग्रवाल, विनय नांगिया, सुरेश धानौटि, पवन बंसल, महेश कुमार, संजय मित्रुका, अतुल झंवर व अन्य बतौर अतिथि मौजूद थे.
वहीं, इस मेगा कैम्प को सफल बनाने में तराई शक्ति की सुनीता चौधरी, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सबिता झंवर, अन्नपूर्णा रसोई की सुनीता अरूण पेडिवाल, क्लब की अध्यक्षा ऋ तु बंसल, मंजू अग्रवाल, नितू नांगिया, नम्रता अग्रवाल, सीमा मित्रुका, सरीता धानौटि, निर्मला अग्रवाल व अन्य सभी सदस्याओं का सक्रिय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें