नौकाविहार में आया गैंडा, इलाके में दहशत

वनकर्मियों द्वारा खदेड़े जाने पर जलढाका के घासवन में छिपा राइनो मयनागुड़ी : ब्लॉक अंतर्गत पानबाड़ी के नौका-विहार इलाके में एक गैंडे के चले आने से यात्रियों में दहशत रही. हालांकि वनकर्मियों और स्थानीय लोगों के प्रयास से गैंडा वहां से चला गया लेकिन वह फिलहाल घासवन में छिप गया है. वनकर्मी उस पर लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 1:39 AM

वनकर्मियों द्वारा खदेड़े जाने पर जलढाका के घासवन में छिपा राइनो

मयनागुड़ी : ब्लॉक अंतर्गत पानबाड़ी के नौका-विहार इलाके में एक गैंडे के चले आने से यात्रियों में दहशत रही. हालांकि वनकर्मियों और स्थानीय लोगों के प्रयास से गैंडा वहां से चला गया लेकिन वह फिलहाल घासवन में छिप गया है. वनकर्मी उस पर लगातार निगरानी रख रहा है. जानकारी अनुसार सोमवार की दोपहर साढ़े बारह बजे गैंडा जलढाका नदी पार कर नौका-विहार के सामने चला आया. हालांकि वह लोगों के शोर-शराबे के चलते छिप गया है.
उसके कई घंटे बाद वह फिर जलढाका नदी के किनारे आवाजाही कर रहे यात्रियों के सामने आ गया. उसी दौरान नाथुआ की ओर जा रहे थे रतन सरकार और एक व्यक्ति. अचानक अपने सामने गैंडा देखकर रतन सरकार घबरा गये. वे अपने सहयोगियों के साथ वहां से भागने में कामयाब हो गये.
उसके बाद गैंडा एक सरोवर में जाकर पनाह ली. उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी गैंडों के जंगल से बस्ती इलाकों में आने की घटना हुई है. गैंडे के आने की खबर मिलने पर गोरुमारा वन्य प्राणी डिवीजन और रामसाई मोबाइल स्क्वाड के वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद वनकर्मियों ने पटाखे फोड़कर उसे जंगल की ओर भेजने का प्रयास किया गया.
स्थानीय निवासी और नौका-विहार में तैनात मदन राय और परिमल मंडल ने बताया कि सोमवार को नाथुआ में हाट लगती है. इस वजह से नौका-विहार होकर काफी संख्यक लोग आवाजाही करते हैं. आज की घटना के बाद से लोग डरे सहमे हैं. गौरतलब है कि जलढाका नदी पर सेतु नहीं होने से लोगों को नदी पार कर आवागमन करना होता है.
गोरुमारा वन्य प्राणी डिवीजन के साउथ के रेंजर अयन चक्रवर्ती ने बताया कि गोरुमारा नेशनल पार्क निकट है. इसलिये अक्सर गैंडे चले आते हैं. गैंडे पर नजर रखी जा रही है. उसे वापस जंगल भिजवाने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिये कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version