profilePicture

भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन व टैबलैट बरामद, दो नेपाली युवक गिरफ्तार

देवीगंज पुलिस ने सिघिंयाजोत इलाके में छापेमारी कर दोनों को पकड़ाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 1:51 AM

देवीगंज पुलिस ने सिघिंयाजोत इलाके में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा

खोरीबारी : गुप्त सूत्रों से मिले सुराग के आधार पर खोरीबारी थाना अन्तर्गत देवीगंज पीपी पुलिस ने सोमवार को सिघिंयाजोत इलाके में छापेमारी कर दो नेपाली युवको को नशे की टैबलेट व इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों युवकों को खोरीबारी थाना को सौंप दिया गया. देवीगंज पी पी इंचार्ज अशोक अधिकारी ने बताया कि दोनो नेपाली युवकों को सिघिंयाजोत से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार युवकों के नाम झापा नेपाल निवासी पोस्ट भूजेल और दम्मक नेपाल निवासी अर्जुन कालीकोटे बताया गया है. अशोक अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों के पास से फेनर्गन 280 पीस, लुपीक एजीस 45 पीस, नाइट्रोसन टैबलेट 16 पीस बरामद किया गया. ज्ञात हो कि इन दिनों नेपाली युवकों द्वारा भारत से इन्जेक्शन एवं नशे की दवाओं की नेपाल में तस्करी का कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version