तृणमूल कांग्रेस को मिला भारत मिल्लते इस्लामिया का समर्थन

बिन्नागुड़ी : भारत मिल्लते इस्लामिया सोसाइटी के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष मुख्तार खान ने कहा कि एनआरसी एवं सीएए लेकर उनकी संस्था तृणमूल को बिना शर्त समर्थन दे रही है. जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष किशन कुमार कल्याणी को संगठन की ओर से बिना शर्त समर्थन दिये जाने संबंधी पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2020 2:26 AM

बिन्नागुड़ी : भारत मिल्लते इस्लामिया सोसाइटी के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष मुख्तार खान ने कहा कि एनआरसी एवं सीएए लेकर उनकी संस्था तृणमूल को बिना शर्त समर्थन दे रही है.

जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष किशन कुमार कल्याणी को संगठन की ओर से बिना शर्त समर्थन दिये जाने संबंधी पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा विभाजन की राजनीति सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी के जरिये खेल खेल रही है, इसका विरोध भारत मिल्लते इस्लामिया भी कर रहा है.
इसके विरोध में राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल नेता ममता बनर्जी जिस तरह से खड़ी है, उसका हमलोग समर्थन करते हैं. इस लड़ाई में हमारा संगठन तृणमूल का हाथ मजबूत करने के लिए बिना शर्त समर्थन देने का एलान किया है.
मुख्तार खान ने बताया सीएए, एनआरसी संविधान विरोधी कानून है. उन्होंने बताया कि जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष किशन कुमार कल्याणी को बीएमआई की ओर से एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया है. उसमें 14 बिंदू रेखांकित किया गया है, जिसमें मुस्लिम डेवलपमेंट बोर्ड का गठन, मुस्लिम बहुल क्षेत्र में गर्ल्स उर्दू विद्यालय, डुआर्स में आलिया विश्वविद्यालय का निर्माण, सरकारी कार्यालयों में उर्दू भाषा में साइन बोर्ड, मुस्लिम समुदाय को नौकरी में 15 फ़ीसदी आरक्षण, सिलीगुड़ी में हज कैंप, मुस्लिम बहुल क्षेत्र के विद्यालयों में एक अतिरिक्त उर्दू भाषा में पठन-पाठन जैसी मांगें समाहित की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version