तृणमूल समर्थकों ने बनाया मानव श्रृंखला
बानरहाट : सांगठनिक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया. इस मानव श्रृंखला में तृणमूल कांग्रेस बानरहाट ब्लॉक कमेटी की ओर से चार ग्राम पंचायत बानरहाट-1, बानरहाट-2, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत तथा चामूर्ची ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे. बुधवार शाम को […]
बानरहाट : सांगठनिक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया. इस मानव श्रृंखला में तृणमूल कांग्रेस बानरहाट ब्लॉक कमेटी की ओर से चार ग्राम पंचायत बानरहाट-1, बानरहाट-2, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत तथा चामूर्ची ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
बुधवार शाम को बानरहाट राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 एलआरपी मोड़ में तृणमूल कांग्रेस बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक समिति के कन्वेनर नयन दत्ता, सागर गुरुंग एवं सुजीत क्षेत्रीय उर्फ सुजु जी के नेतृत्व में मानव बंधन की बनाया गया. इसमें काफी संख्या में तृणमूल समर्थक शामिल हुए.
इस मानव श्रृंखला में तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव संदीप क्षेत्री, ब्लॉक युवा तृणमूल कमेटी के सभापति मानस दत्ता, नीरज छेत्री, विधान सरकार, एसटीएससी ओबीसी सेल के ब्लॉक सभापति जाफर हुसैन बिन्नागुड़ी से विजय प्रसाद, अब्दुल रजाक, सतीश राई सहित कई उपस्थित थे. मानव बंधन के जरिए धर्म एवं संप्रदाय की राजनीति के प्रति विरोध जनाते हुए सभी संप्रदाय के लोगों को एक मंच पर आने का आव्हान करते हुए नागरिकता संशोधन कानून के प्रति विरोध प्रकट किया गया.
इसी प्रकार से गैरकटा में भी 3 अंचल कमेटी साल बाड़ी 1 साल बाड़ी 2 एवं सकवाझोड़ा ग्राम पंचायत इलाके के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मानव श्रृंखला बनाकर एनआरसी एवं नागरिकता कानून का विरोध किया. यहां भी एशियन हाईवे 48 कुछ समय के लिए बाधित रहा.