सीएए व एनआरसी के खिलाफ मानव श्रृंखला बनायी

दिनहाटा : केंद्र के भाजपा सरकार के जनविरोधी कालाकानून सीएए, एनआरसी व एनपीआर को रद करने की मांग पर तृणमूल समर्थकों ने दिनहाटा में मानवबंधन बनाया. पार्टी की ओर गुरुवार को दिनहाटा पांचमाथा मोड़ से कॉलेज मोड़ तक एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानवबंधन बनाया गया. कार्यक्रम में तृणमूल के प्रदेश सचिव व राज्य विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 3:09 AM

दिनहाटा : केंद्र के भाजपा सरकार के जनविरोधी कालाकानून सीएए, एनआरसी व एनपीआर को रद करने की मांग पर तृणमूल समर्थकों ने दिनहाटा में मानवबंधन बनाया.

पार्टी की ओर गुरुवार को दिनहाटा पांचमाथा मोड़ से कॉलेज मोड़ तक एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानवबंधन बनाया गया. कार्यक्रम में तृणमूल के प्रदेश सचिव व राज्य विधायक उदयन गुहा, दिनहाटा विधानसभा कार्यकारी कमेटी संयोजक विष्णु सरकार, पार्षद असीम नंदी, गौरीशंकर माहेश्वरी सहित दिग्गज तृणमूल नेता उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version