profilePicture

मुस्लिम बुजुर्ग को सुपुर्द-ए-खाक कर हिंदुओं ने मांगी दुआ

भूपेन हजारिका के मशहूर गीत मानुष, मानुषेर जन्य को किया चरितार्थप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 3:10 AM

भूपेन हजारिका के मशहूर गीत मानुष, मानुषेर जन्य को किया चरितार्थ

मालदा : मशहूर गायक भूपेन हजारिका के लोकप्रिय ” गीत मानुष जे मानुषैर जन्य ” के बोल उस समय सार्थक हो गये जब हिंदू बहुल गांव के लोगों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग के निधन पर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर उनके लिये ईश्वर से दुआ मांगी. मालदा जिले के चांचल-1 नंबर ब्लॉक अंतर्गत अश्विनीपुर गांव में इस तरह के कार्यक्रम का असर आसपास के गांवों तक में देखा गया. गुरुवार की इस घटना को लेकर चांचल थानांतर्गत अश्विनीपुर गांव में हिंदुओं ने स्थानीय निवासी अब्दुल राशिद (65) के अंतिम संस्कार में शरीक हुए.
उल्लेखनीय है कि अब्दुल राशिद पेशे से राशन डीलर थे. उम्रजनित कारणों से उनका निधन हो गया था. उसके बाद ही उनके अंतिम संस्कार में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ हिंदू भी शरीक हुए. गांव के हिंदुओं ने भी अब्दुल राशिद को सुपुर्द-ए-खाक देते हुए उन्हें मिट्टी दी. उसके बाद मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की.
इस बारे में स्थानीय निवासी वीरेंद्र प्रसाद राम ने बताया कि उनके साथ अब्दुल राशिद की लंबे समय से पहचान थी. वे बेहद सज्जन इंसान थे. उनके अचानक निधन से वे सभी मर्माहत हैं. इस गांव में धर्म या मजहब को लेकर किसी तरह का भेदभाव नहीं है. हम लोगों ने एक तरह से इंसान इंसान के लिये का संदेश दिया है. यह हमारे यहां की परंपरा है.
हमारे यहां जाति-धर्म का कोई भेदभाव नहीं है. हम लोग सभी एक हैं. स्थानीय शिक्षक साइखुल आलम सिद्दिकी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में यह सामाजिक सौहार्द सकारात्मक संदेश देगा. चांचल के विधायक आसिफ मेहबूब ने बताया कि इस तरह का सामाजिक सौहार्द स्वागतयोग्य है.

Next Article

Exit mobile version