स्कूल में घुसकर युवक ने छात्रा को किया प्रताड़ित
छात्राओं व अभिभावकों ने पीटकर खदेड़ा स्कूल ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगायी पाबंदी कूचबिहार : स्कूल के भीतर घुसकर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप एक बाहरी युवक पर लगा. शुक्रवार को घटना कूचबिहार शहर के महारानी इंदीरादेवी बालिका विद्यालय में हुई है. घटना को लेकर अभिभावकों ने कापी नाराजगी जतायी है. कोतवाली […]
छात्राओं व अभिभावकों ने पीटकर खदेड़ा
स्कूल ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगायी पाबंदी
कूचबिहार : स्कूल के भीतर घुसकर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप एक बाहरी युवक पर लगा. शुक्रवार को घटना कूचबिहार शहर के महारानी इंदीरादेवी बालिका विद्यालय में हुई है. घटना को लेकर अभिभावकों ने कापी नाराजगी जतायी है. कोतवाली थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
विद्यालय सूत्रों से पता चला है कि शुक्रवार को स्कूल में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में भोज का आयोजन किय गया था. पीड़ित 11 कक्षा की छात्रा भी कार्यक्रम में शामिल हुई. आरोप है कि विद्यालय के पास के एक बिल्डिंग में रहे कुछ यवक काफी देर से इस छात्रा पर नजर रख रहे थे. इसके बाद अचानक युवक स्कूल में घुस आया व छात्रा को खींचकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. बाधा देने पर उसके साथ मारपीट की. घटना से अन्य छात्राएं भी खौफ में आ गयी. छात्रा को पिटता देख अन्य छात्राओं ने आरोपी युवक को पकड़कर पिटाई की.
फिर अभिभावक भी उसपर नाराजगी जतायी तो युवक भाग निकला.घटना को शिकायत कोतवाली थाना पुलिस विद्यालय पहुंची. विद्यालय की प्रधान शिक्षका पारोमिता चौधरी ने कहा कि घटना के बाद से विद्यालय के भीतर बाहरी लोगों व अभिभावकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है. मुलाकात करने के लिए पहले से अनुमती लेनी होगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.