छठी अनुसूची को कोई साथ आये ना आये, हम अकेले आगे बढ़ेंगे: एडवार्ड

दार्जिलिंग : गोरामुमो दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी के अध्यक्ष अजय एडवार्ड ने कहा कि छठी अनुसूचि के मुद्वे पर यदि किसी का सहयोग नहीं मिलेगा तो गोरामुमो एकला चलो की नीति पर आगे बढ़ेगा. कोई साथ आये न आये, हम अकेले आये बढ़ेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए गोरामुमो नेता अजय एडवार्ड ने गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 3:59 AM

दार्जिलिंग : गोरामुमो दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी के अध्यक्ष अजय एडवार्ड ने कहा कि छठी अनुसूचि के मुद्वे पर यदि किसी का सहयोग नहीं मिलेगा तो गोरामुमो एकला चलो की नीति पर आगे बढ़ेगा. कोई साथ आये न आये, हम अकेले आये बढ़ेंगे.

पत्रकारों से बात करते हुए गोरामुमो नेता अजय एडवार्ड ने गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के माध्यम से पहाड़ के विकास का जो सपना देखा था, वो पूरा नहीं हुआ. यह बात जीटीए की कुर्सी पर बैठने वालों को भी पता है. इसके बावजूद गोजमुमो विनय गुट जीटीए चुनाव की बात कर रही है. पहाड के विकास के लिए जीटीए के पास धनराशि नहीं है. ऐसे में जीटीए से विकास की उम्मीद करना समय बर्बाद करने जैसा होगा.
अध्यक्ष एडवार्ड ने कहा कि छठी अनुसूचि के संदर्भ में गोरामुमो अपने सहयोगी दलों से बातचीत कर रहा है.
हम लोग सब से बात करेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी हमें समर्थन नहीं मिला तो हमारी पार्टी इस मसले पर एकता चलो की नीति अपनायेगी. छठी अनुसूचि को गोरामुमो ने दीर्धकालीन समाधान के रूप में नहीं देखा है. स्थायी राजनैतिक समाधान तो गोरखालैंड ही है, लेकिन भारत सरकार ने कतिपय कारण बताकर अलग राज्य के गठन पर असमर्थता जताती रही है, ऐसे में दीर्धकालीन व्यवस्था के रूप में छठी अनुसूचि देना ही एक मात्र विकल्प है.

Next Article

Exit mobile version