आक्रोशित ग्रामीणों ने वैन समेत दो वाहनों को फूंका

जलपाईगुड़ी : मवेशी लदा पिकअप वैन एक नाबालिग छात्र को रौंदते हुए निकल रहा था, जिसके बाद संतोष राय (13) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि लोगों ने वैन को पकड़ लिया. उसके बाद बेकाबू भीड़ ने पिकअप वैन समेत दो वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के अलावा उनमें आग लगा दी. रविवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 4:01 AM

जलपाईगुड़ी : मवेशी लदा पिकअप वैन एक नाबालिग छात्र को रौंदते हुए निकल रहा था, जिसके बाद संतोष राय (13) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि लोगों ने वैन को पकड़ लिया. उसके बाद बेकाबू भीड़ ने पिकअप वैन समेत दो वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के अलावा उनमें आग लगा दी. रविवार की सुबह यह घटना मयनागुड़ी प्रखंड के जोरपाकड़ी में हुई है, जिसके बाद दमकल वाहन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे.

स्थिति को काफी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया गया. उल्लेखनीय है कि मृत छात्र स्थानीय जोरपाकड़ी उच्च विद्यालय में आठवीं का छात्र था. घटना के बाद से हाई स्कूल समेत इलाके के लोग गमगीन हैं.
उग्र जनता को शांत करने में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी. स्थिति इतनी भयावह थी कि एक समय तो उग्र जनता ने दमकलकर्मियों को भी घटनास्थल पर जाने से रोक दिया. उसके बाद ही पुलिस के डीएसपी (अपराध) विशाल पुलिस बल के साथ पहुंचे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह प्राइवेट ट्यूशन पढ़कर संतोष राय घर लौट रहा था. उसी दौरान मवेशी लदा पिकअप वैन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गयी. उसके बाद उग्र जनता ने वाहनों में तोड़फोड़ के बाद उनमें आग लगाना शुरु किया.
घटना के बाद पहुंची पुलिस से भी जब उग्र भीड़ शांत नहीं हुई तो एएसपी (ग्रामीण) डेंडुप लेप्चा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा जिसके बाद हालात नियंत्रित हुए. ग्रामीणों का आरोप है कि तकरीबन हर रोज ही शाम से लेकर सारी रात पिकअप वैनों में मवेशियों की तस्करी हो रही है.
संबंधित विभाग से इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं, एएसपी (ग्रामीण) डेंडुप लेप्चा ने बताया कि पिकअप वैन के धक्के से एक छात्र की मौत हुई है. आक्रोशित जनता ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. हालात नियंत्रण में है. वहीं, दोपहर को शव का अंत्यपरीक्षण करने के बाद उसे परिवारवालों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version