कूचबिहार के सागरदिघी में विदेशी पक्षियों ने डाला डेरा
कूचबिहार : आखिरकार इस साल कूचबिहार के सागरदिघी में विदेशियों पक्षियों ने आना शुरू किया. रविवार सुबह से झुंड झुंड विदेशी पक्षी सागर दिघी में आकर पानी में गोते लगाने लगे. पक्षियों के चहचहाने से पूरा इलाका गुंज उठा. इस साल सर्दी के शुरू से इन पक्षियों की संख्या काफी कम थी. लेकिन रविवार को […]
कूचबिहार : आखिरकार इस साल कूचबिहार के सागरदिघी में विदेशियों पक्षियों ने आना शुरू किया. रविवार सुबह से झुंड झुंड विदेशी पक्षी सागर दिघी में आकर पानी में गोते लगाने लगे. पक्षियों के चहचहाने से पूरा इलाका गुंज उठा. इस साल सर्दी के शुरू से इन पक्षियों की संख्या काफी कम थी. लेकिन रविवार को इनकी झुंड झुंड उपस्थिति ने पर्यावरण प्रेमियों के साथ हीं स्थानीय निवासियों के दिलों को खुश कर दिया.
उल्लेखनीय है कि हर साल कूचबिहार के सागर दिघी में सर्दी के मौसम में विदेशी पक्षी भारी संख्या में आकर दिघी पर चार चांद लगाते हैं. सर्दी के बाद फिर वापस चले जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से इनकी संख्या घटते घटते बिल्कुल कम हो गया था. इससे पर्यावरण प्रेमी संगठनों ने चिंता जतायी. जिला प्रशासन की पहल पर दिघी परिसर की साफ सफाई की गयी है.
इससे इससाल फिर से भारी संख्या में पक्षी आ पहुंचे हैं. कूचबिहार सदर महकमाशासक संजय पाल ने कहा कि आम लोगों के जागरुक होने से विदेशी पक्षी फिर से आने लगे हैं. लोगों से अपील है कि अपने शहर की खूबसूरती बरकरार रखने के लिये दिघा के आसपास अकारण गाड़ी का हॉर्न बजाकर पक्षियों को परेशान ना करें.