कूचबिहार नगरपालिका के चार पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल

कूचबिहार : नगर पालिका चुनाव से पहले शनिवार रात कूचबिहार नगरपालिका के 4 पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. दो निर्दलीय पार्षद एवं दो वामपंथी पार्षद ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा. इन दोनों वाम पार्षद को पहले ही कूचबिहार शहर के एक निजी होटल में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनय कृष्णा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 4:04 AM

कूचबिहार : नगर पालिका चुनाव से पहले शनिवार रात कूचबिहार नगरपालिका के 4 पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. दो निर्दलीय पार्षद एवं दो वामपंथी पार्षद ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा.

इन दोनों वाम पार्षद को पहले ही कूचबिहार शहर के एक निजी होटल में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनय कृष्णा बर्मन, उत्तर बंगाल विकास दफ्तर के मंत्री रविंद्र नाथ घोष, कार्यकारी अध्यक्ष पार्थ प्रतिम राय, नगर पालिका के चेयरमैन भूषण सिंह के नेतृत्व में इन लोगों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा.
शहर के 14 नंबर वार्ड के निर्दलीय पार्षद गौतम बरुआ व 15 नंबर वार्ड के निर्दलीय पार्षद समपा राय सहित 16 नंबर एवं 12 नंबर वार्ड के पार्षद रमापति गुप्त चौधरी व तपन घोष वामपंथी पार्षद तृणमूल कांग्रेस का झंडा लेकर तृणमूल कांग्रेस में योगदान किया है.
नगर पालिका चुनाव से पहले इन पार्षदों के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से लेकर चुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे रहेगी यह दावा तृणमूल कांग्रेस द्वारा किया गया है. कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विनय कृष्णा बर्मन ने कहा कि इन पार्षद के दल में आने से पार्टी को लाभ मिलेगा.
दल में शामिल हुए पार्षदों ने एक सुर में कहा कि वो मिलकर काम करेंगे. दल में आये निर्दल पार्षद गौतम बरुआ ने कहा कि हमने पहले भी समर्थन किया था. तृणमूल कांग्रेस के विकास को देखकर एक साथ विकास के पक्ष में काम करने के लिए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version