बहू को करता था तंग मना करने पर हमला

गंभीर हालत में पीड़ित मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार मालदा : भतीज बहू की इज्जत बचाने को जब चाचा ने प्रतिवाद किया तो आरोपियों ने उन पर बीच राह में जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रुप से जख्मी हालत में चाचा रामपाल (57) को मालदा मैडिकल कॉलेज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 2:09 AM

गंभीर हालत में पीड़ित मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

मालदा : भतीज बहू की इज्जत बचाने को जब चाचा ने प्रतिवाद किया तो आरोपियों ने उन पर बीच राह में जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रुप से जख्मी हालत में चाचा रामपाल (57) को मालदा मैडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. उल्लेखनीय है कि रामपाल ओल्ड मालदा थानांतर्गत पालपाड़ा इलाके के निवासी हैं. रविवार की रात को हमले की घटना ओल्ड मालदा थानांतर्गत मंगलबाड़ी इलाके में हुई है.
घटना के बाद शिकायत दर्ज होने पर मंगलबाड़ी फाड़ी की पुलिस ने रंजन दास नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, रामपाल की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. ये ओल्ड मालदा थानांतर्गत पालपाड़ा इलाके के निवासी हैं. जख्मी मरीज की पत्नी सरस्वती पाल ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि कई माह पूर्व उनके भतीज बहू के साथ स्थानीय युवक रंजन दास का देवर-भाभी का रिश्ता बन गया था. इस लिहाज से रंजन दास का भतीज बहू के घर आना जाना होते रहता था.
रंजन दास ने भतीज बहू के लिये एक मोबाइल फोन खरीद दिया था और उसी नंबर पर उससे घंटों बात करता था. बात नहीं करने पर धमकाता भी था जो इस परिवार को नागवार गुजरता था. उसके बाद ही भतीज बहू ने मालदा थाने में रंजन दास के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. उसी के चलते आये दिन आरोपी जहां भी परिवार के लोगों को देखता तो उनसे गाली गलौज और मारपीट करता था. बीते शुक्रवार को रंजन ने अपने दलबल के साथ भतीजबहू के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला किया. इसी दौरान रामपाल गंभीर रुप से जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती हैं.
आरोप है कि आरोपी ने रामपाल के सिर, गर्दन और पीठ पर तलवार से कई वार किया था. वार्ड पार्षद नृपेन पाल ने बताया कि महिला पर फब्तियां कसने से विवाद शुरु हुआ. पुलिस से इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने के लिये कहा गया है. वहीं, एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि मंगलबाड़ी में हमले की एक घटना हुई है. एक को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version