वीरपाड़ा में गैंगवार, दो की मौत

रंगदारी वसूली की रकम की हिस्सेदारी को लेकर हुई घटना 20 दिसंबर 2018 को भी इसी तरह की फायरिंग में हुई थी दो की मौत वीरपाड़ा : एक बार फिर अलीपुरदुआर जिले के वीरपाड़ा में माफिया गिरोहों के बीच शूटआउट की घटना हुई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीसरा गंभीर रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 2:11 AM

रंगदारी वसूली की रकम की हिस्सेदारी को लेकर हुई घटना

20 दिसंबर 2018 को भी इसी तरह की फायरिंग में हुई थी दो की मौत
वीरपाड़ा : एक बार फिर अलीपुरदुआर जिले के वीरपाड़ा में माफिया गिरोहों के बीच शूटआउट की घटना हुई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीसरा गंभीर रुप से जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. मृतकों की पहचान वरुण लामा (34) और धीरज लोहार (20) के नाम से की गयी है. परमेश्वर लामा को गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.
रविवार की आधी रात को उक्त गोलीबारी वीरपाड़ा-लंकापाड़ा बाजार के निकट एक दुकान में हुई है. जिला पुलिस सूत्र के अनुसार घटना के समय दुकान में बैठकर कई युवक बातचीत कर रहे थे जब भाग-बंटवारे को लेकर आपस में कहासुनी के बाद गोली चला दी गयी. गोली तीनों को लगी जिनमें से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी को भी इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया है.
जिले के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि गोली लगने से दो लोगों की मौत हुई है. एक का इलाज उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उल्लेखनीय है कि बीते 20 दिसंबर 2018 को भारत भूटान सीमावर्ती लंकापाड़ा के पगली इलाके के एक ढाबा में इसी तरह कहासुनी के दौरान शूटआउट की घटना में दो लोगों की मौत हुई थी. उस घटना के बाद से वीरपाड़ा की जनता में दहशत रही है. अब यह दूसरी बड़ी घटना से लोगों में सुरक्षा को लेकर सवाल पैदा हो रहे हैं.
वीरपाड़ा के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि लंकापाड़ा मेंमाफिया गिरोहों का राज चलता है. वहां सरकार के कानून का शासन नहीं चलता है. भूटान का यह सीमावर्ती क्षेत्र विभिन्न तरह के गैरकानूनी कारोबार का अड्डा बना हुआ है. पुलिस प्रशासन को वहां पर पिकेट बैठाकर इलाके को सुरक्षित बनाना चाहिये. वरना ऐसी घटनायें होतीं रहेंगी.
गौरतलब है कि 2018 में हुई घटना के सिलसिले में असम के कार्बी आंगलोंग जिले से पांच समाज विरोधियों को गिरफ्तार कर यहां लाया गया था. उस समय भी लंकापाड़ा रोड से होते हुए डोलोमाइट लदे वाहनों से रंगदारी वसूली के मामले में शूटआउट की घटना हुई थी. इस बार भी उसी मसले को लेकर आपसी विवाद में यह शूटआउट हुई या नहीं इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version