20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरपाड़ा गैंगवार मामले में दो लोग गिरफ्तार

रेस्टुरेंट का मालिक भी गिरफ्तार पिस्टल बरामद अलीपुरदुआर : वीरपाड़ा प्रखंड अंतर्गत लंकापाड़ा चाय बागान के दो ठेकेदारों की हत्या में प्रत्यक्ष रुप से जुड़े दो चाय बागान निवासी ठेकेदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों आरोपियों रियाज एक्का और केशव छेत्री ने वीरपाड़ा के एक रेस्टुरेंट में बैठकर हत्या […]

रेस्टुरेंट का मालिक भी गिरफ्तार पिस्टल बरामद

अलीपुरदुआर : वीरपाड़ा प्रखंड अंतर्गत लंकापाड़ा चाय बागान के दो ठेकेदारों की हत्या में प्रत्यक्ष रुप से जुड़े दो चाय बागान निवासी ठेकेदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों आरोपियों रियाज एक्का और केशव छेत्री ने वीरपाड़ा के एक रेस्टुरेंट में बैठकर हत्या का ब्लूप्रिंट तैयार किया था. इसमें शामिल होने की बात सामने आने से पुलिस ने रेस्टुरेंट के मालिक असित प्रसाद उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार किया है.

उल्लेखनीय है कि रविवार की रात को ठेकेदारी के भाग बंटवारा को लेकर वरुण लामा और धीरज लोहार की गोलीबारी में हत्या कर दी गयी थी जबकि वरुण के भतीजा परमेश्वर लामा गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर रेस्टुरेंट से भारी मात्रा में भूटानी शराब जब्त की गयी है. जब्ती के बाद रेस्टुरेंट को सील कर दिया गया है. पुलिस सूत्र ने बताया कि गिरफ्तार रियाज एक्का के घर से ही दोनों ठेकेदारों के गोली लगे शव बरामद किये गये थे.

आरोपियों को बुंधवार को अलीपुरदुआर के एसीजेएम अदालत में पेश कर उन्हें सात रोज की रिमांड पर लेने की अर्जी अदालत में दी जायेगी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है. जयगांव के एएसपी कुंतल बनर्जी ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद ही आरोपियों ने भूटान में शरण ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें