लालबाजार बुला कर मृतक के बेटे व भाई से की गयी पूछताछ
लालबाजार के होमीसाइड शाखा की टीम कर रही है पुलिस के खिलाफ शिकायत की जांचप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है […]
लालबाजार के होमीसाइड शाखा की टीम कर रही है पुलिस के खिलाफ शिकायत की जांच
कोलकाता : सिंथी थाने में राजकुमार साव नामक व्यापारी की मौत होने के मामले में मृतक के भाई राकेश साव द्वारा थाने के पुलिसकर्मियों की शिकायत पर गुरुवार को लालबाजार की होमीसाइड शाखा की टीम ने इसकी जांच शुरू की. इस दौरान मृतक के भाई राकेश साव व बेटे विजय साव को लालबाजार बुलाकर उनसे पूछताछ शुरू हुई.
पुलिस सूत्र बताते हैं कि शिकायत में उन्होंने जो आरोप लगाये हैं, इस बारे में उनसे पूछताछ की गयी. उनके पिता को कब सिंथी थाने में ले जाया गया, कितने देर तक राजकुमार साव को थाने में रखा गया था. इस तरह के सवालों का जवाब दोनों से मांगे गये. करीब दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद दोनों लालबाजार से बाहर निकल गये.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि होमीसाइड शाखा की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द महिला गवाह आसुरा बीबी से भी पूछताछ की जायेगी. इसके बाद आसुरा का बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में आवेदन करने की भी तैयारी कर रहे हैं.