एक करोड़ के हाथी दांत जब्त, तस्कर अरेस्ट
सिलीगुड़ी : हाथी दांत तस्करी के मामले में केन्द्र राजस्व खुफिया निर्देशालय (डीआरआई) सिलीगुड़ी की टीम ने एनजेपी स्टेशन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अजीम अहमद बताया गया है. वह असम के कोकराझाड़ का निवासी है. आरोपी अजीम से डीआरआई ने 12 किलो 900 नौ ग्राम के सात हाथी दांत […]
सिलीगुड़ी : हाथी दांत तस्करी के मामले में केन्द्र राजस्व खुफिया निर्देशालय (डीआरआई) सिलीगुड़ी की टीम ने एनजेपी स्टेशन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अजीम अहमद बताया गया है. वह असम के कोकराझाड़ का निवासी है. आरोपी अजीम से डीआरआई ने 12 किलो 900 नौ ग्राम के सात हाथी दांत को बरामद किया है. जब्त हाथी दांत का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य एक करोड़ 29 लाख रुपये आंका गया है. आरोपी को गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.
डीआरआई सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी दांत को गुवाहाटी से बनारस ले जाया जा रहा था. वहां से उसे दक्षिण पूर्वी देशों में तस्करी करने की योजना थी. खबर मिलते ही डीआरआई के अधिकारियों ने बुधवार की रात को एनजेपी स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जाल बिछाया. जानकारी मिली है कि गुवाहाटी से आने वाली गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही डीआरआई के अधकारियों ने छानबीन शुरू कर दी. उसी ट्रेन से डीआरआई ने अजीम अहमद को गिरफ्तार किया.
तलाशी के दौरान अजीम के दो बैग से डीआरआई ने सात टुकड़ों में 12 किलो 900 नौ ग्राम वजनी व्यस्क हाथी के दांत को बरामद किया. सूत्रों का ये भी कहना है कि हांथी को मारकर उसके बाद ही इन दांतों को निकाला गया होगा. जिसके बाद छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था.
इस विषय पर डीआरआई की ओर से वकील त्रिदिप साहा ने बताया कि बुधवार को अभियान के दौरान डीआरआई को ये सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास रखे एक ट्रॉली बैग से हाथी दांत बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि हाथी दांत का वर्तमान बाजार मूल्य 1 करोड़ 29 लाख रूपये आंका गया है.
इसके अलावे पूछताछ में आरोपी ने बनारस में जाकर किसी गोपाल बाबू को ये हाथी दांत सौपने की बात कही है. त्रिदिप साहा ने बताया कि गुरुवार आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने सभी दलीलों को सुनने के बाद आरोपी की जमानत याचिका को खारीज कर उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.