बंद रेड बैंक चाय बागान में लगी आग, दो चौपाल जलकर खाक
नागराकाटा : बंद रेड बैंक चाय बागान आग लगने से सेक्शन नंबर 5 के दो चौपाल में पौधे जलकर खाक हो गये. चाय बागान में लगी आग की सूचना स्थानीय लोगों ने धूपगुड़ी अग्निशमन विभाग को और बानारहाट थाने को दी, लेकिन अग्निशमन विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची दो चौपाल जल चुके […]
नागराकाटा : बंद रेड बैंक चाय बागान आग लगने से सेक्शन नंबर 5 के दो चौपाल में पौधे जलकर खाक हो गये. चाय बागान में लगी आग की सूचना स्थानीय लोगों ने धूपगुड़ी अग्निशमन विभाग को और बानारहाट थाने को दी, लेकिन अग्निशमन विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची दो चौपाल जल चुके थे. वैसे दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
गौरतलब है कि जहां आग लगी थी उसी स्थान पर 1 सप्ताह पहले हाथी के हमले से एक महिला श्रमिक जाहिदा खातून की मौत हो गयी थी. महिला श्रमिक की मौत के बाद स्थान या चाय श्रमिकों ने जंगल को साफ करने और चाय बागान को खोलने की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को घंटों जाम किया था.
स्थानीय निवासियों का कहना है आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर समय से दमकल कर्मी नहीं आते तो आग भयानक रूप ले सकती थी. बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गयी. अग्निशमन विभाग और बानारहाट थाने को हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं.