profilePicture

हल्दिया में गैस रिसाव से कई लोग बीमार

हल्दिया : हल्दिया में शनिवार रात जहरीली गैस के रिसाव से दहशत फैल गयी. लोग आंतकित होकर इलाका छोड़कर भागने लगे. जिस कारखाने में गैस रिसाव हुआ वहां भी कई श्रमिक अस्वस्थ हो गये हैं. उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रशासन व कारखाने के इंजीनियरों ने जल्द ही रिसाव वाली जगह का पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 6:39 AM

हल्दिया : हल्दिया में शनिवार रात जहरीली गैस के रिसाव से दहशत फैल गयी. लोग आंतकित होकर इलाका छोड़कर भागने लगे. जिस कारखाने में गैस रिसाव हुआ वहां भी कई श्रमिक अस्वस्थ हो गये हैं. उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रशासन व कारखाने के इंजीनियरों ने जल्द ही रिसाव वाली जगह का पता लगा लिया.

इसे तुरंत बंद करने में कामयाबी मिल गयी. बाद में लोगों ने राहत की सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात 10 बजे के करीब तीखी गैस से लोगों का दम घुटने लगा. लोग इधर उधर दौड़ने लगे.
जैसे जैसे वक्त गुजरता गया गैस का प्रभाव बढ़ते गया. कुछ लोग अस्वस्थ हो गये जिनको हल्दिया महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया. स्थानीय दुर्गाचक थाना का प्रशासन, जनप्रतिनिधि व कारखाने के लोग गैस रिसाव की जगह का पता लगाने में जुट गये. जल्द ही गैस रिसाव बंद करने में कामयाबी मिली.

Next Article

Exit mobile version