साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले चार विदेशी पर्यटक पहुंचे मयनागुड़ी
मयनागुड़ी : साइकिल के साथ भारत भ्रमण पर आये चार विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया एवं यूरोप के स्पेन से चार विदेशी भारत के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के बाद मयनागुड़ी पहुंचे. सिक्किम होते हुए पहाड़ी रास्ता पकड़कर रविवार रात वे मयनागुड़ी पहुंचे. वहां के एक निजी लॉज में रात को ठहरने […]
मयनागुड़ी : साइकिल के साथ भारत भ्रमण पर आये चार विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया एवं यूरोप के स्पेन से चार विदेशी भारत के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के बाद मयनागुड़ी पहुंचे. सिक्किम होते हुए पहाड़ी रास्ता पकड़कर रविवार रात वे मयनागुड़ी पहुंचे. वहां के एक निजी लॉज में रात को ठहरने के बाद सोमवार सुबह साइकिल लेकर सिलीगुड़ी की ओर रवाना हो गये.
इनके नाम जोस गिनेस्टर (स्पेन), मार्कोस कैस्ते (स्पेन), लुइस नमदनो (कोलंबिया), एलेक्स बेटानकर (कोलंबिया) है. जानकारी मिली है कि भारत की संस्कृति व प्राकृतिक रूप से मुग्ध होकर वे पूरे देश भ्रमण पर करने निकल पड़े हैं.
स्पेन से आये जोस गिनेस्टर ने कहा कि इससे पहले वह दक्षिण अमेरिका व अफ्रीका के विभिन्न देशों की सैर कर चुके हैं. पिछले महीने वह नेपाल के काठमांडू गये थे. अब पहाड़ व जंगलों की लंबी यात्रा कर मयनागुड़ी पहुंचे हैं. तमाम सड़के उन्होंने साइकिल से ही तय किया है.
उन्होंने कहा कि वे भारतीयों के अतिथि सत्कार से मुग्ध हैं. उन्हें मौका मिले तो वह बार-बार भारत आना चाहते हैं. उनलोगों ने 10 हजार किलोमीटर सड़क साइकिल से तय कर मयनागुड़ी पहुंचे हैं. आगामी दिनों में सिलीगुड़ी होते हुए बनारस की ओर यात्रा करने की उन्होंने जानकारी दी है.