झंडा फेंकने को लेकर तृणमूल-कांग्रेस में तकरार
मालदा : आगामी चार मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा आ रही हैं. वहीं, रविवार को कांग्रेस का जिला सम्मेलन हो रहा है. इस मौके पर दोनों दलों ने एक दूसरे पर एक दूसरे के झंडे खोलकर अपने झंडे लगाने के आरोप लगाये हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के जिला सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सोमेन […]
मालदा : आगामी चार मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा आ रही हैं. वहीं, रविवार को कांग्रेस का जिला सम्मेलन हो रहा है. इस मौके पर दोनों दलों ने एक दूसरे पर एक दूसरे के झंडे खोलकर अपने झंडे लगाने के आरोप लगाये हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के जिला सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्र के भाग लेने की संभावना है. ऐसे में इस विवाद ने दोनों दलों के बीच की तल्खी को और बढ़ा दिया है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के आगमन के उपलक्ष में पोस्ट ऑफिस मोड़ पर तृणमूल कांग्रेस के झंडे लगाये गये हैं. तृणमूल नेताओं का आरोप है कि उनके झंडे को कांग्रेसियों ने निकाल फेंका था. उसके बाद उनके कार्यकर्ताओं ने फिर कांग्रेस के झंडे को निकालकर अपने झंडे लगा दिये. घटना को लेकर दोनों दलों के बीच उत्तेजना बनी हुई है.
इस बारे में इंगलिशबाजार से तृणमूल विधायक नीहार घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर फव्वारा मोड़ इलाके में दलीय झंडे लगाये गये थे. जब उनके कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो देखा कि तृणमूल के झंडे खोलकर फेंक दिये गये हैं जबकि उनकी जगह कांग्रेसी झंडे लगाये गये हैं.
उसके बाद ही उनके कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी झंडे निकालकर अपने झंडे फिर से लगा दिये. इस बारे में कांग्रेसी विधायक अर्जुन हालदार ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने उल्टे आरोप लगाये कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही कांग्रेसी झंडे फेंककर अपने झंडे लगा दिये. यह घटना अत्यंत निंदनीय है. सत्तासीन दल इलाके में इसके जरिये संत्रास फैला रहा है. इसका वह प्रतिवाद करते हैं.
