थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मिली छात्रवृत्ति
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थैलेसीमिया सोसायटी की ओर से रविवार को स्थानीय टाउन हॉल में गरीब व थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने संस्था के द्वारा इस पहल को हौसलाअफजायी करते हुये कहा कि पीड़ित व गरीब बच्चों […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थैलेसीमिया सोसायटी की ओर से रविवार को स्थानीय टाउन हॉल में गरीब व थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने संस्था के द्वारा इस पहल को हौसलाअफजायी करते हुये कहा कि पीड़ित व गरीब बच्चों की शिक्षा के बारे में सोचना बड़ा कार्य है. इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है.
संस्था के संयोजक बापी पाल बताया कि हम प्रतिवर्ष छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे. इस कार्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सक, विधायक सहित समाज के विभिन्न लोगों ने सहायता की.