दिनदहाड़े मालदा में लाखों की चोरी

मालदा: दिनदहाड़े मालदा शहर के विनय सरकार रोड इलाके के एक व्यवसायी के घर में चोरी की घटना घटी. अलमारी तोड़ कर अपराधियों ने कई लाख रुपये व सोनहे के गहने चुरा लिए. स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसी उदासीनता के चलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

मालदा: दिनदहाड़े मालदा शहर के विनय सरकार रोड इलाके के एक व्यवसायी के घर में चोरी की घटना घटी. अलमारी तोड़ कर अपराधियों ने कई लाख रुपये व सोनहे के गहने चुरा लिए. स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसी उदासीनता के चलते ही शहर में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं घटती जा रही है. बीते एक हफ्ते में आठ घरों व मंदिरों में चोरी की घटना घटी.

लेकिन अभी तक इंग्लिशबाजार थाना पुलिस एक भी मामले का निपटारा नहीं कर सकी. व्यवसायी गौरांग दास ने बताया कि जब उनके घर में चोरी हुई तब कोई घर में नहीं था. उनके सिंदुक से 70 हजार रुपये कैश, 10 तोला सोना, अलमारी से 30 हजार रुपये चोरी कर ली गयी. मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयंत कुंडू ने बताया कि शहर में चोरों द्वारा व्यवसायियों को लूटा जा रहा है.

अगर जल्द अपराधियों के गिरोह को दबोचा नहीं गया तो जोरदार आंदोलन शुरू किया जायेगा. मालदा पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि व्यवसायी गौराग दास ने चोरी संबंधी शिकायत दर्ज करायी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हरकत आस-पड़ोस के किसी का होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही इलाके में गश्ती मजबूत कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version