करंट लगने से छात्र की मौत
आसनसोल : हीरापुर थाना क्षेत्र के रामबांध निवासी सजल कुसारी के 14 वर्षीय पुत्र स्वर्णजीत कुसारी की मौत करंट लगने से हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुभाषपल्ली विद्यानिकेतन में कक्षा आठ का छात्र स्वर्णजीत कुसारी दोपहर में स्थानीय […]
आसनसोल : हीरापुर थाना क्षेत्र के रामबांध निवासी सजल कुसारी के 14 वर्षीय पुत्र स्वर्णजीत कुसारी की मौत करंट लगने से हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुभाषपल्ली विद्यानिकेतन में कक्षा आठ का छात्र स्वर्णजीत कुसारी दोपहर में स्थानीय रितेन बसाक (फूफा) के घर के आंगन में उनके पुत्र व स्थानीय बच्चों के साथ खेल रहा था.
इसी दौरान बारिश आरंभ हो गयी. बारिश में भींगकर वे और आनंद से एक-दूसरे के साथ खेलने लगे. इसी दौरान आंगन में बने फौव्वारे में गेंद चला गया. वहां से गेंद निकालने के दौरान पानी में करंट का प्रवाह होने से स्वर्मजीत उसकी चपेट में आकर गिर गया.
बच्चों के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जमा हुए और उसे बर्नपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि किसी कारण से फौव्वारे में करंट आ गया. इसी कारण यह हादसा हुआ.