एनजेपी में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने की मांग

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (एसएमए) ने रेलवे से एनजेपी व सिलीगुड़ी जंक्शन में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है. इसके लिए एसएमए के पदाधिकारियों ने रेलवे के आलाधिकारियों से मुलाकात कर लिखित ज्ञापन भी सौंपा है. रेलवे बोर्ड के रेल ट्रैफिक सदस्य (दिल्ली) बीपी पांडेय के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक उच्च स्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 7:44 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (एसएमए) ने रेलवे से एनजेपी व सिलीगुड़ी जंक्शन में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है. इसके लिए एसएमए के पदाधिकारियों ने रेलवे के आलाधिकारियों से मुलाकात कर लिखित ज्ञापन भी सौंपा है.

रेलवे बोर्ड के रेल ट्रैफिक सदस्य (दिल्ली) बीपी पांडेय के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक के दौरान श्री पांडेय से एनजेपी में डीआरएम कार्यालय खोलने, दूरगामी व पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, पदातिक एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ा कर 18 से 24 करने, सिलीगुड़ी जंक्शन से दाजिर्लिंग मेल का परिचालन, साहुडांगी और बागराकोट में आरओबी का निर्माण समेत अतिरिक्त किराया बंद करने के अलावा अन्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई.

श्री पांडेय के साथ इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान एसएमए के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, महासचिव घनश्याम मालपानी, पूर्व महासचिव कैलाश अग्रवाल व कार्यकारिणी सदस्य सुनील अग्रवाल भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version