सिलीगुड़ी कॉलेज में दाखिले के लिए उमड़ी भीड़
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के छात्रों स्नातक में दाखिले के लिए पहला पसंदीदा कॉलेज सिलीगुड़ी कॉलेज है. यही कारण है कॉलेज में फार्म वितरण के पहले दिन ही दो हजार से ऊपर फार्म बिके. सुबह से अभिभावक कॉलेज में आकर कतारबद्ध थे. कॉलेज के शिक्षक परिषद के सचिव डॉ निरूपम गोप ने बताया कि पहले दिन […]
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के छात्रों स्नातक में दाखिले के लिए पहला पसंदीदा कॉलेज सिलीगुड़ी कॉलेज है. यही कारण है कॉलेज में फार्म वितरण के पहले दिन ही दो हजार से ऊपर फार्म बिके.
सुबह से अभिभावक कॉलेज में आकर कतारबद्ध थे. कॉलेज के शिक्षक परिषद के सचिव डॉ निरूपम गोप ने बताया कि पहले दिन की नामांकन प्रक्रिया शांति और सुचारू ढंग से चली.
छात्राओं के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. जमा की अंतिम तारीख 17 जून है. इसके दो-तीन बाद मेरिट लिस्ट की जानकारी छात्रों को दी जायेगी.