पूर्व माकपा विधायक की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन
सिलीगुड़ी: वर्धवान जिले के बर्नपुर के पूर्व माकपा विधायक दिलीप सरकार को रविवार की सुबह गोलियों से भून दिया गया है. इसके विरोध में राज्य भर में विरोध जुलूस निकाला गया. सिलीगुड़ी में अनिल विश्वास भवन के सामने विधायक की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया और विरोध रैली […]
सिलीगुड़ी: वर्धवान जिले के बर्नपुर के पूर्व माकपा विधायक दिलीप सरकार को रविवार की सुबह गोलियों से भून दिया गया है. इसके विरोध में राज्य भर में विरोध जुलूस निकाला गया.
सिलीगुड़ी में अनिल विश्वास भवन के सामने विधायक की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया और विरोध रैली निकाली गयी. माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार ने कहा कि इन सबके पीछे तृणमूल का हाथ है. माकपा के साथ वह बदले की राजनीति कर रही है. हिंसा की राजनीति से माकपा डरने वाली नहीं.