तृणमूल व कांग्रेस जनता को अपनी परिसेवा दे

सिलीगुड़ी: नये सरकारी निर्देशानुसार संगठित या असंगठित क्षेत्र में जो कर्मचारी अस्थायी कर्मचारी 10 साल तक अपनी सेवा दे चुके है. उन्हें न्यूनतम मासिक वेतन 6 हजार 600 रूपया देना होगा. परंतु यह नियम सिलीगुड़ी नगर निगम में लागू नहीं हुआ है. इसे लेकर सोमवार को इंटक की ओर से नगर निगम परिसर में विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

सिलीगुड़ी: नये सरकारी निर्देशानुसार संगठित या असंगठित क्षेत्र में जो कर्मचारी अस्थायी कर्मचारी 10 साल तक अपनी सेवा दे चुके है. उन्हें न्यूनतम मासिक वेतन 6 हजार 600 रूपया देना होगा. परंतु यह नियम सिलीगुड़ी नगर निगम में लागू नहीं हुआ है. इसे लेकर सोमवार को इंटक की ओर से नगर निगम परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

इंटक के जिला सचिव अलोक चक्रवर्ती ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस और तृणमूल कांगेस ने जोट बनाकर जनता के पास मतदान के लिए गयी थी. लेकिन उनके बीच मतभेद के चलते जनता को ठीक से सेवा नहीं मिल रही है.

राजनैतिक मतभेद से ऊपर उठकर शहर के विकास के बारे में सोचना होगा. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला महासचिव जीवन मजूमदार, उप मेयर सविता अग्रवाल, कुंतल गोस्वामी, सुबीन भौमिक सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version