22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारोपी को टिकट देने पर तृणमूल में विवाद

मालदा: हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुआ हत्यारोपी एसारुद्दीन मंडल उर्फ रुकु को जिला परिषद के लिए उम्मीदवार बनाने पर तृणमूल कांग्रेस के भीतर ही इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है. मालदा जिला परिषद के 35 नंबर सीट से तृणमूल कांग्रेस ने इसे उम्मीदवार बनाया है. शनिवार को रुकु ने […]

मालदा: हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुआ हत्यारोपी एसारुद्दीन मंडल उर्फ रुकु को जिला परिषद के लिए उम्मीदवार बनाने पर तृणमूल कांग्रेस के भीतर ही इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है.

मालदा जिला परिषद के 35 नंबर सीट से तृणमूल कांग्रेस ने इसे उम्मीदवार बनाया है. शनिवार को रुकु ने नामांकन भी जमा कर दिया है. सात अप्रैल को ही तृणमूल के एक अंचल सभापति को गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की गयी थी. इस मामले में रुकु के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी. उसने मेजिस्ट्रेट के सामने इस बारे में जबानबंदी भी दी थी. इस बार वह कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल का दामन थामा है.

इसकी गोली के शिकार तृणमूल नेता इलाज के बाद इस समय ठीक है. तृणमूल नेता सहरुल विश्वास ने बताया कि पार्टी ने उसे टिकट दिया है. इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते हैं. वह पार्टी के एक समर्पित सैनिक है. यह तो लोगों के हाथ में हैं कि वह किसे वोट देते हैं. जिले की मंत्री सावित्री मित्र ने कहा कि लोगों पर आरोप तो लगाये ही जाते हैं. रुकु के खिलाफ अभी तक आरोप साबित नहीं हुआ है. रुकु का कहना है कि उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है. सच्चई सामने आ ही जायेगी. पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. वह जनता के बीच जायेंगे. इलाके का विकास ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें