19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचसीएल ने पेश किया नया टैबलेट

सिलीगुड़ी: एचसीएल इंफोसिस्टम्स ने अपने नवीनतम फैबलेट-एचसीएल एमई टैबलेट कनेक्ट टू जी 2.0 पेश किया गया है. सात इंज वाला यह फैबलेट बेहद स्टाइलिश उपकरण है, जो एक जीबी डीडीआर-3 आरएमएम के साथ एक गीगाहार्टज एआरएम कोर्टेक्स ए-9 प्रोसेसर से युक्त है. इसमें 4 जीबी की अतिरिक्त मेमोरी भी उपलब्ध है. इसे 32 जीबी तक […]

सिलीगुड़ी: एचसीएल इंफोसिस्टम्स ने अपने नवीनतम फैबलेट-एचसीएल एमई टैबलेट कनेक्ट टू जी 2.0 पेश किया गया है. सात इंज वाला यह फैबलेट बेहद स्टाइलिश उपकरण है, जो एक जीबी डीडीआर-3 आरएमएम के साथ एक गीगाहार्टज एआरएम कोर्टेक्स ए-9 प्रोसेसर से युक्त है.

इसमें 4 जीबी की अतिरिक्त मेमोरी भी उपलब्ध है. इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसे नवीनतम एंड्रॉयड जेली बीन 4.1 पर संचालित किया जा रहा है. इस उपकरण में स्थानीय भाषाओं में पढ़ने व लिखने की क्षमता है. इसमें खेल, कारोबार, संचार, जीवनशैली, मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि अन्य एप्स मौजूद है. इसकी कीमत महज 8499 रुपये है. कंपनी के ग्लोबल हेड (मोबिलिटी बिजनेस यूनिट) गौतम आडवाणी ने बताया कि टैबलेट नवीनतम तकनीक का दूसरा नाम बन गया है.

उन्होंने कहा कि हमारी नवीनतम पेशकश खोजपरक उत्पादों की गौरवपूर्ण विरासत को प्रदर्शित करती है. उन्होंने कहा कि उनकी यह नयी पेशकश उन युवाओं को सेवाएं प्रदान करेगा, जो हमेशा कुछ नये व रोमांचक उत्पादों की तलाश में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें