मंत्री गौतम देव ने की नयी योजना की शुरुआत, जमीन का काम ऑनलाइन
सिलीगुड़ी: अब सिलीगुड़ी में भी जमीन संबंधी काम ऑनलाइन होगा. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने ऑटोमेटेड लैंड यूज एंड डेवलपमेंट परमिजियन स्क्रुटिनी एंड एप्रूवल सिस्टम ऑनलाइन सेवा की शुरूआत आज स्थानीय सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में की. इस ऑनलाइन सेवा का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि […]
सिलीगुड़ी: अब सिलीगुड़ी में भी जमीन संबंधी काम ऑनलाइन होगा. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने ऑटोमेटेड लैंड यूज एंड डेवलपमेंट परमिजियन स्क्रुटिनी एंड एप्रूवल सिस्टम ऑनलाइन सेवा की शुरूआत आज स्थानीय सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में की.
इस ऑनलाइन सेवा का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि अब जमीन संबंधी अधिकांश कार्य ऑनलाइन होंगे. इससे जमीन का नक्सा व परिकल्पना ऑनलाइन जमा कराना संभव हो सकेगा. रुपये भी ऑनलाइन जमा होंगे. 24 घंटे के अंदर ही यह सेवा मिल जायेगी. इस सिस्टम के तहत इमेल व एसएमएस के माध्यम से भी स्थिति की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.
इस सिस्टम से किसी तरह की अनियमितता व गड़बड़ी का मामला अब नहीं आयेगा. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को विकसित करने के लिए पुणो की एक कंपनी को बीते साल 22 नवंबर को टेंडर दिया गया था. इस प्रॉजेक्ट पर कुल 76 करोड़ रूपये से अधिक की लागत आयी है. इस समारोह के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रॉजेक्टर के माध्यम से सिस्टम की पूरी जानकारी दी. इस दौरान एसजेडीए की सीइओ व नगर निगम की चेयरमैन आर विमला, पुलिस आयुक्त (सीपी) जग मोहन, ज्योत्सना अग्रवाल, नांटु पाल के अलावा अन्य बोर्ड सदस्य व अधिकारी मौजूद थे.