हिमानी के दाह संस्कार के बाद धूपगुड़ी पहुंची फॉरेंसिक टीम

जलपाईगुड़ी: दाह संस्कार होने के पांच दिन बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसीन विभाग के विशेषज्ञ हिमानी वर्मन की हत्या मामले की जांच में धूपगुड़ी पहुंचे. हिमानी का शव जिस रेलवे पटरी के किनारे पड़ा था, विशेषज्ञों ने वहां का जायजा लिया. 31 अगस्त को धूपगुड़ी के नौ नंबर वार्ड में बुलायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2014 3:53 AM

जलपाईगुड़ी: दाह संस्कार होने के पांच दिन बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसीन विभाग के विशेषज्ञ हिमानी वर्मन की हत्या मामले की जांच में धूपगुड़ी पहुंचे.

हिमानी का शव जिस रेलवे पटरी के किनारे पड़ा था, विशेषज्ञों ने वहां का जायजा लिया. 31 अगस्त को धूपगुड़ी के नौ नंबर वार्ड में बुलायी गयी सालिसी सभा से हिमानी लापता हो गयी थी. अगले दिन सोमवार यानी एक सितंबर को हिमानी का नग्न शव रेलवे पटरी के किनारे से बरामद किया गया था.

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में शव के पोस्टमार्टम के बाद दो सितंबर को हिमानी का दाह संस्कार कर दिया गया. शासक दल तृणमूल को छोड़ बाकी राजनीतिक दलों का कहना है कि दुष्कर्म के बाद हिमानी की हत्या की गयी है. जिला तृणमूल के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राज्य सरकार को नीचा दिखाने के लिए हिमानी के पोस्टमार्टम व दाह संस्कार के बाद अब फॉरेंसिक दल को जांच के लिए भेजा है. इतने दिनों बाद कोई सुराग हाथ लगना मुश्किल है.

हिमानी की मां अनिता वर्मन ने कहा कि बेटी की हत्यारे को सजा मिलने से मन को शांति मिलेगी. भाजपा के जिलाध्यक्ष द्वीपेन प्रामाणिक व माकपा के जिला संयोजक सलिल आचार्य ने दावे के साथ कहा कि हिमानी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी है. इस घटना में तृणमूल के ही आदमी हैं. इधर, फॉरेंसिक दल के विशेषज्ञों के हाथों अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. जिला पुलिस अधीक्षक कुनाल अग्रवाल ने बताया कि राज्य गृह मंत्रलय व जलपाईगुड़ी फॉरेंसिक लैब से किसी प्रतिनिधि दल को धूपगुड़ी में नहीं भेजा गया है, रेलवे पुलिस मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञ को लेकर आयी है. फॉरेंसिक दल के प्रतिनिधियों ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

Next Article

Exit mobile version