मायुम की तरफ से अपना घर में बांटे गये फल

सिलीगुड़ी: मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा द्वारा कल अपना घर वृद्धा आश्रम के निवासियों के बीच फलों का वितरण किया गया. शाखा सचिव पवन अग्रवाल ने बताया कि ग्रेंड पैरेंट्स डे के अवसर पर मंच की तरफ से यह फल वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठजन हमारे समाज की धरोहर हैं, हमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 3:37 AM

सिलीगुड़ी: मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा द्वारा कल अपना घर वृद्धा आश्रम के निवासियों के बीच फलों का वितरण किया गया. शाखा सचिव पवन अग्रवाल ने बताया कि ग्रेंड पैरेंट्स डे के अवसर पर मंच की तरफ से यह फल वितरण किया गया.

उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठजन हमारे समाज की धरोहर हैं, हमें हर पल इनका साथ निभाना चाहिए. इस अवसर पर सिलीगुड़ी शाखा की तरफ से उमेश गर्ग, अनील अग्रवाल, सोनी शर्मा, अरविंद सिंहल, बिपुल शर्मा, आनंद अग्रवाल, पंकज चाचान, अमित राठी, गोविंद मित्तल सहित कई कई सदस्य उपस्थित थे.

अपना घर की तरफ से श्री अशोक गोयंका ने मंच के सदस्यों का स्वागत किया और अपना घर के सेवा कार्यो के संबंध में जानकारी दी. इससे पहले मंच की साधारण आम सभा संपन्न हुई, जिसमें आगामी सेवा प्रकल्पों के ऊपर चर्चा की गई. इसबीच,मायुम द्वारा ही आज सिलीगुड़ी के महराजा कालोनी स्थित शिशु शिक्षा केंद्र में जरूरतमंद छात्र छात्रओं के बीच लेखन सामग्री का वितरण किया गया.इस मौके पर स्कूल के प्रधान शिक्षक अशोक भगत के अलावा मायुम की ओर से पवन अग्रवाल,मुरारी अग्रवाल,बिपुल शर्मा,सौगंध गोयल,अंकुश डोकनिया,संदीप घोषाल,केसव अग्रवाल,पुनित गोयल,संजय शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version