हावड़ा. पीएम बस्ती इलाके में स्थित एक खेल के मैदान को लेकर हावड़ा जूट मिल प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच उत्पन्न टकराव की स्थिति मौके पर पहुंचे सांसद प्रसून बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद टल गयी.
सांसद ने विषय को समझने के बाद कहा कि इस खेल के मैदान को लेकर वह खुद मिल प्रबंधन से बात करेंगे. जरूरत पड़ी, तो मिल मालिक से इस खेल के मैदान को लीज पर लेने के प्रयास किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि इलाके में स्थित खेल मैदान को लेकर दशकों से एक विवाद कोर्ट में लंबित है.
फिलहाल इस मैदान में ताला लगा हुआ है. आरोप है कि सोमवार को मिल की ओर से आये कुछ लोग मैदान का ताला खोल मैदान में मौजूद फुटबॉल गोल पोस्टों में लगे नेट काटने लगे. इसकी खबर पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गये और तीव्र आपत्ति जाहिर की. इस मौके पर हावड़ा नगर निगम के पार्षद व अन्य नेता भी मौजूद थे.