सरकार के खिलाफ महिलाएं लामबंद

सिलीगुड़ी : धूपगुड़ी हिमानी हत्या कांड की आग अब सिलीगुड़ी पहुंच गयी है. राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन की जवाबदेही के खिलाफ हजारों महिलाएं आज लामबंद हुई. सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया गया. आधे घंटे के लिए सिलीगुड़ी को अचल कर दिया गया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस पर राज्य सरकार के दबाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 7:41 AM
सिलीगुड़ी : धूपगुड़ी हिमानी हत्या कांड की आग अब सिलीगुड़ी पहुंच गयी है. राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन की जवाबदेही के खिलाफ हजारों महिलाएं आज लामबंद हुई. सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया गया. आधे घंटे के लिए सिलीगुड़ी को अचल कर दिया गया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस पर राज्य सरकार के दबाव में स्कूली छात्र हिमानी वर्मन की रहस्यमयी मौत की सच्चई छुपाने एवं तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. सिलीगुड़ी में यह प्रदर्शन एसयुसीआइ की महिला विंग अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक समिति (एआईएमएसएस) की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले किया गया.
इससे पहले हजारों महिलाएं, युवतियां व छात्रएं स्थानीय बाघाजतिन पार्क में जमा हुए. यहां से शहर में विशाल धिक्कार जुलूस निकाला गया. शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण करने के बाद हिलकार्ट रोड के हाशमी चौक पर पहुंचकर यह जुलूस पथावरोध में तब्दील हो गया. आधे घंटे तक हुए पथावरोध के कारण सिलीगुड़ी अचल हो गया. शहर के सभी प्रमुख सड़क हिलकार्ट रोड, विधान रोड, सेवक रोड एवं एनजेपी-बाबूपाड़ा को जोड़ने वाले फ्लाई ओवर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और सड़कों पर देर तक जाम लगा रहा.

Next Article

Exit mobile version