सुरक्षा पर उठा सवाल

मालदा मेडिकल कॉलेज से मरीज लापता मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से अचानक एक मरीज के लापता होने की खबर से खलबली मच गयी है. मरीज के परिजनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि सुरक्षा कर्मचारियों के सामने ही कैसे एक मरीज लापता हो गया. परिजनों ने कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2014 7:38 AM
मालदा मेडिकल कॉलेज से मरीज लापता
मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से अचानक एक मरीज के लापता होने की खबर से खलबली मच गयी है. मरीज के परिजनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि सुरक्षा कर्मचारियों के सामने ही कैसे एक मरीज लापता हो गया. परिजनों ने कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, विगत नौ सितंबर को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना क्षेत्र के चकभृगु इलाके के निवासी व पेशे से कपड़े व्यवसायी सुरेश मंडल को पेट में दर्द की शिकायत के साथ मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मेल सर्जिकल विभाग में भरती कराय गया था. शुक्रवार शाम को वह अचानक लापता हो गया.
लापता मरीज की बेटी सुस्मिता मंडल ने बताया कि शुक्रवार शाम को चिकित्सक ने कुछ दवाई लिख कर दिया था. दवाई लाने के लिए मां और वह बाहर गयी थी. वापस आकर देखा कि उसका पिता नहीं है. पिता के कपड़े, जूते सब वही पर है. पहले उनलोगों ने सोचा कि मरीज शायद बाथरूम गया होगा. बाद में कुछ देर बीत जाने के बाद भी जब मरीज वापस नहीं आया, तो विभाग के नर्स व सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की गयी. किसी को कुछ पता नहीं था.
मालदा मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल एमए रसीद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सुरक्षा कर्मचारियों से बातचीत करने के लिए वार्ड मास्टर को निर्देश दिया गया है. इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया कि सुस्मिता मंडल नामक एक महिला ने मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से एक मरीज की लापता होने संबंधी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version